भारतीय संस्कृति के बचाने के लिए हिंदू युवा वाहिनी ने की प्रेस कॉन्फ्रेंस

 देहरादून।, हिन्दू युवा वाहिनी के प्रदेश अध्यक्ष गोविन्द वाधवा ने वैलेंटाइंस डे मनाने वालों के लिए के दो दिन पूर्व ही एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सतर्क रहने वकी अपील तो की ही आज एक  मैसेज सोशल मीडिया के माध्यम से नौजवानों को दिया है कि अगर कोई भी लैला-मजनू 14 फरवरी यानी वैलनटाईन डे के दिन सार्वजनिक स्थलों पर अश्लीलता परोसता हुआ पाया गया तो हिन्दु युवा वाहिनी अश्लीलता को किसी भी कीमत में बर्दाश्त नहीं करेगी। उन्होंने संगठन के प्रदेश अध्यक्ष होने के नाते निर्णय लिया कि सार्वजनिक स्थलों पर अगर कोई भी प्रेमी युगल अश्लीलता करते हुए पाया गया तो वे फौरन दोनों पक्षों के माता-पिता को बुलाकर उसी जगह पर प्रेमी जोड़ो की शादी की रस्म पूरा करेंगे और अगर कोई प्रेमी युगल गलत तरीके से धार्मिक आस्था को ठेस पहुंचाने का काम करेगा तो उसके लिए भी हिन्दु युवा वाहिनी प्रेमी जोड़ों को पुलिस के हवाले करेंगे। वे अपनी पोस्ट में कहते हैं कि कल उनके साथ रस्म अदायगी के सभी साजो सामान साथ में होगा। भारतीय संस्कृति का निर्वहन कर पंडित अपने वैदिक मंत्रोच्चार से रस्म अदा करेंगे। उसके अलावा भारतीय संस्कृति के अनुसार ही हिंदू युवा वाहिनी अपनी ओर से शगन के तौर 5100 रु0 जयमाला, सिन्दूर और मगलंसूत्र भी साथ में रखेंगे। बाधवा कहते हैं कि बेहत्तर होगा कि कल सभी नौजवां इस तरह की फूहड़ता से बचकर रहें और भारतीय संस्कृति और उसके सांस्कृतिक महत्व को समझते हुए संस्कारित आचरण का प्रयोग करें। जो कि समाज में एक स्वस्थ संदेश देने का काम करेगा। आज हमारे समाज में पाश्चात्य संस्कृति जिस तरह से कूट कूट कर रच बस गई है जरुरत है उससे बचकर रहने की और अपने नौनिहालों को अपनी संस्कृति से रुबरु कराने की। इस सिल सिले में संगठन ने कल प्रेस क्लब में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजन किया। प्रेस कॉन्फ्रेंस में संगठन के प्रदेश अध्यक्ष वाधवा, उपाध्यक्ष, महासचिव, जिला अध्यक्ष विशाल महाजन, महानगर अध्यक्ष मनीष मेहरवाल, प्रदेश मिडिया प्रभारी सूर्यप्रकाश भट्ट, महिला मोर्चा की प्रदेश महासचिव हिमानी बंसल प्रदेश उपाध्यक्ष भाग्यश्री भट्ट, प्रदेश सचिव रेखा रावत गणवाल, मंडल उपाध्यक्ष मंजू रौथाण, जिला अध्यक्ष ज्योति राजपूत, महानगर अध्यक्ष मीनू दीदान, सविता शर्मा, प्रिया राठौर चन्द्रप्रभा, युवा मोर्चा से प्रवीन तायल नीटू चौधरी पंकज गर्ग, गौरव आदि मौजूद रहे। अंत में प्रदेश मिडिया प्रभारी सूर्य प्रकाश भट्ट ने हिन्दु युवा वाहिनी की आवाज को आम जनमानस तक पहुंचाने के लिए मीडिया का आभार व्यक्त किया।