उत्तराखण्ड संयुक्त ट्रेड यूनियन्स संघर्ष समिति ने किसान आंदोलन का किया समर्थन।

देहरादून। , उत्तराखण्ड संयुक्त ट्रेड यूनियन्स संघर्ष समिति ने किसान आंदोलन के समर्थन में धरने पर बैठे। सभी ने एक सरकार की किसान विरोधी नीतियों के खिलाफ आवाज उठाई।  सीटू के प्रांतीय सचिव लेखराज, ऐटक के प्रान्तीय महामंत्री अशोक शर्मा, इंटक के प्रांतीय महामंत्री पंकज क्षेत्री, ए. पी.अमोली, ओपी सूद ने कहा कि देश की दस ट्रेड यूनियनें जहां श्रमिक विरोधी श्रम कानूनों के खिलाफ लड़ रही है तो वहीं किसानों के काले कानूनों के खिलाफ किसान आंदोलन का समर्थन कर रही है ।



  • उत्तराखंड संयुक्त ट्रेड यूनियन्स संघर्ष समिति ने किसान आंदोलन का समर्थन करते हुए धरना दिया ।

  • देश की दस ट्रेड यूनियनें एक ओर श्रमिक विरोधी श्रम कानूनों के खिलाफ लंबी लड़ाई लड़ रही है तो वहीं किसानों के काले कानूनों के खिलाफ किसान आंदोलन का समर्थन कर रही है। किसान आंदोलन के समर्थन में सीटू के प्रांतीय सचिव लेखराज, ऐटक के प्रान्तीय महामंत्री अशोक शर्मा, इंटक के प्रांतीय महामंत्री पंकज क्षेत्री, ए. पी.अमोली, ओपी सूद, सीटू के जिला अध्यक्ष कृष्ण गुनियाल, रविन्द्र नौडियाल, इंटक के जिला अध्यक्ष गगन कक्कड़, नीरज भंडारी, एस. एस. रजवार आदि उपस्थित रहे। 


    अन्न दाताओं के वाजिब हक यानी कृषि कानून में किसान को प्राथमिकता देने की लड़ाई में सीटू /इंटक के जिला इकाई के जिला अध्यक्ष कृष्ण गुनियाल, रविन्द्र नौडियाल, इंटक के जिला अध्यक्ष गगन ककड़ , नीरज भंडारी , एस. एस. रजवार, जीत सिंह, अनिल कुमार आदि उपस्थित थे ।