देहरादून। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं कर्णप्रयाग से पूर्व विधायक रहे डॉक्टर अनुसूया प्रसाद मैखुरी कोरोना महामारी से जूझ रहे थे। उनका इलाज देहरादून के मैक्स अस्पताल में चल रहा था जानकारी के मुताबिक उनकी दोनों किडनी खराब बताई जा रही थी जिसका कि डायलिसिस किया जा रहा था। उपचार के दौरान ही उन्होंने मैक्स हॉस्पिटल में अंतिम साँस ली। डॉक्टर मैखुरी 2002 से 2007 के बीच में बद्रीनाथ से विधायक रहे। 2012 से 2017 के बीच कर्णप्रयाग से विधायक के साथ ही रावत सरकार में विधानसभा में डिप्टी
- डॉक्टर मैखुरी 2002 से 2007 रहे बद्रीनाथ से विधायक
- 2012 से 2017 तक रहे कर्णप्रयाग से विधायक
- विधानसभा में डिप्टी स्पीकर भी रहे डॉ0 मैखुरी
स्पीकर भी रहे। वे अपने क्षेत्र के एक लोकप्रिय चेहरा थे अभी कुछ माह पूर्व गैरसैंण में विधानसभा को लेकर हरीश रावत के साथ सरकार को चेताने का काम भी किया। उनका असमय जाना उत्तराखंड की राजनीति में अपूरणीय क्षति है। कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह के नेतृत्व में सभी पार्टी पदाधिकारियों एवं सभी कांग्रेसजनों ने कांग्रेस भवन में अपने नेता के असमय जाने पर मौन धारण कर श्रद्धांजलि अर्पित की। वहीं पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत नेेे अपने पूर्व विधायक केे असमय निधन पर संवेदनाएं व्यक्त की। विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने भी पूर्व विधायक डिप्टी स्पीकर के निधन पर संवेेदनाएं की। न्यू एनर्जी स्टेट परिवार भी उनके असमय निधन पर शोक संवेदनाएं व्यक्त करते हुए ईश्वर से प्रार्थना करते हैं कि शोकाकुल परिजनों को संबल प्रदान करें।