बढ़ती मंहगाई और जनसमस्याओं के निराकरण करने में सरकार फेल - लोकशक्ति पार्टी

 देहरादून। लोकशक्ति पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता बेनी राम उनियाल ने डबल इंजन की सरकार से मांग की बढ़ती महंगाई से त्रस्त उत्तराखंड की जनता को निजात दिलाने की भरसक कोशिश करें। नहीं तो लोकशक्ति पार्टी को मजबूत इरादों के साथ जन समस्याओं के निराकरण के लिए आमजन के साथ खड़ा होना ही पड़ेगा। उत्तराखंड में डबल इंजन की सरकार जनसमस्याओं का समाधान करने में अब तक नाकाम ही साबित हुई है। सरकार ना तो बढ़ती मंहगाई पर काबू पा रही है और ना ही डीजल, पेट्रोल के दाम के साथ ही खाद्य पदार्थों पर ही कोई नियंत्रण कर पा रही है। प्रदेश का नौजवान बेरोजगारी का दंश झेलने को विवश है। सरकार है कि ख्वाब दिखाने से बाज नहीं आ रही है बावजूद इसके भी सरकार कुंभकर्णी नींद से नहीं जागी। लोकशक्ति पार्टी राज्य सरकार से आग्रह करती है कि सरकार विषम भौगोलिक परिस्थितियों वाले उत्तराखंड के हित की बात करे ना कि अन्य समृद्ध प्रदेशों से तुलना करे। अगर उत्तराखंड के आमजन की  जनसमस्याओं का सुध न ली गई तो लोकशक्ति पार्टी आमजन की आवाज को उठाने विवश होगा।  किसान, मजदूर और गरीबों के प्रति सरकार का सकारात्मक रुख नहीं है। लोकशक्ति ये भी मांग करती है कि पहाड़ी क्षेत्रों पर इस महामारी में आपदा प्रबंधन कानून के तहत सभी सामग्री व कर पर छूट मिले ताकि जनता को इस कोरोना महामारी मे कुछ तो राहत महसूस हो।