धर्मपुर विधानसभा से आप ने किया किसानों के समर्थन में उपवास

 आम आदमी पार्टी धर्मपुर विधानसभा के कार्यकर्ताओं द्वारा दुर्गा माता मंदिर कारगी रोड चौक बंजारावाला के केंद्र द्वारा पारित किसान विरोधी कानूनों के विरोध में किसान आंदोलन को समर्थन देने के लिए आम आदमी पार्टी उपवास रखा , जिसमें केंद्र सरकार को चेताया गया कि जबरदस्ती का कानून किसानों पर ना  थोपा जाए। आम आदमी पार्टी के धर्मपुर- डोईवाला-  राजपुर रोड कोऑर्डिनेटर अशोक सेमवाल जी ने कहा कि किसानों पर जबरदस्ती थोपा गया या काला कानून जनता व आम आदमी पार्टी किसी भी हालत में स्वीकार नहीं करेगी , इस कानून का आम आदमी पार्टी के  सभी कार्यकर्ता हर हालत में विरोध करते हैं । जब तक यह कानून वापस नहीं लिया जाता आम आदमी पार्टी इसका विरोध करती रहेगी। आम आदमी पार्टी की प्रदेश उपाध्यक्ष रजिया बेग  ने कहा कि आज किसानों को जबरन दबाया जा रहा है। आज किसानों को बर्बाद किया जा रहा है , कल  आम आदमी को महंगाई के कारण भूखा मरना पड़ेगा , जिसका हम विरोध करेंगे ,जो अनुचित है। रविंद्र पडियार ने कहा कि किसान आंदोलन को तब तक समर्थन दिया जाएगा जब तक काला कानून खत्म न  कर दिया जाए और यदि इसी तरह के कानून बनते रहेंगे तो पहाड़ों से पलायन किस तरह से रुकेगा। आज के उपवास के कार्यक्रम में विधानसभा के विधायक दिल्ली रोहित महरोलिया जी उपवास स्थल पर पहुंचे तथा उन्होंने कार्यकर्ताओं का उत्साह वर्धन करते हुए कहा कि केंद्र सरकार किसानों के आंदोलन को दबाने का प्रयास कर रही है , आम आदमी पार्टी दिल्ली बॉर्डर पर लगातार कार्यकर्ता के हैसियत से नहीं बल्कि एक सेवक या सेवादार बन कर किसानों के साथ खड़ी है, वह तब तक आंदोलन से जुड़े रहेगी जब तक कि किसानों के वाजिब हक हकूकों की बात न हो। प्रदेश प्रवक्ता ने कहा कि भाजपा किसान पर अन्याय कर रही उनकी जमीन छीनकर उन्हें बंधुवा मजदूर बनाना चाहती है केंद्र सरकार इस काले कानून को तुरंत वापस ले।  कार्यक्रम में अशोक सेमवाल कोऑर्डिनेटर, प्रदेश उपाध्यक्ष रजिया बेग, प्रदेश प्रवक्ता संजय भट्ट, रविंद्र पडियार, सुशील सैनी सर्कल इंचार्ज , राकेश भट्ट, गयूर अली, सुशील चौधरी, राजेंद्र प्रसाद गैरोला सर्कल इंचार्ज, विजय गुरुंग, रमेश मेहरा, सुरेश मेहरा, हरीश मेहरा आदि मौजूद रहे।