उत्तरकाशी।, 2 नवंबर को सामाजिक कार्यों से जन सरोकार रखने वाली संस्था "हिम फाउंडेशन" ने जनपद उत्तरकाशी के पुरोला विकासखंड के अंतर्गत पड़ने वाले सुकड़ाला गांव में वस्त्र वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया। जिसमें संस्था ने गरीब जरुरतमंद लोगों को कपड़े उपलब्ध कराने की एक मुहिम चलाई ताकि सर्दी के मौसम में कोई भी कपड़ों केे अभाव में दम न तोड़ने पाए क्योंकि पहाड़ के इन सुदूरवर्ती गांवों न र ठंड अपने चरम पर होती है यहाँ जीवनशैली शहर/नगर से भिन्न है। जिसको देखते हुए संस्था ने यहाँ का चयन किया। इस कार्य में संंस्था को जन सरोकारों से वास्ता रखने वाले समाजसेवियों का समय-समय पर सहयोग मिलते रहता है। वस्त्र एकत्र करने में भी समाज की इन अहम कड़ियों ने बढ़ चढ़ कर जन सहभागिता की। संस्था के अध्यक्ष अजय बहुगुणा समाज में संदेश भी देना चाह रहे हैं कि ऐसे कपड़े जिन्हें पुराना कहकर अमूमन आम जन दरकिनार कर देता है उसे किसी जरुरत मंद तक पहुंचा दिया जाए तो इससे बढ़कर शायद ही कोई पुण्य हो। बशर्ते कपड़ा साफ सुथरा पहने जा सकने योग्य हो। उन्होंने अपील की कि अगर कोई उनकी इस मुहिम में जुड़ना चाहे तो वे कपड़े एकत्र करके संस्था की वेबसाइट पर जाकर अपनी जानकारी साझा कर सकता हैै ताकि दूरस्थ सुदूरवर्ती ग्रामीण क्षेत्रों के जरूरतमंदों तक आपका सहयोग पहुंचाया जा सके। संस्था समय समय पर अनेकों सामाजिक गतिविधियों का संचालन करती है जैसे शिक्षा के क्षेेत्र , स्वास्थ्य के क्षेत्र में, गरीब बच्चों की आर्थिक मदद इत्यादि कार्य संस्था करते आ रही है।
- हिम फाउंडेशन ने सर्दियों के मद्देनजर जनपद उत्तरकाशी के सुदूरवर्ती गांव सुकड़ाला में गरीब जरुरतमंदों को वितरित किए कपड़े ।
कार्यक्रम वस्त्र एकत्र करने में योगदान करने में सौरभ शुक्ला, विवेक शुक्ला, मनमोहन शर्मा, दिव्यांश खंडूरी, श्रीमती संगीता बहुगुणा, विष्णु प्रसाद डोभाल, एसके सती, प्रवीण बहुगुणा, हर्ष अरोड़ा, पूरण असवाल आदि का सराहनीय योगदान रहा। कार्यक्रम का प्रबंधन व सफल संचालन समाजसेवी रोशनलाल विश्वकर्मा द्वारा किया गया। इस नेक कार्य के लिए संस्था ने उनका विशेष आभार प्रकट किया।