उनियाल बने लोकशक्ति के राष्ट्रीय प्रवक्ता

देहरादून।,  लोकशक्ति पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राकेश लिमये व महासचिव श्याम शयाम व राष्ट्रीय कार्यकारिणी ने शिवसेना के तेजतर्रार नेता बेणीराम उनियाल को लोकशक्ति पाार्टी का राष्ट्रीय प्रवक्ता नियुक्त किया। उन्होंने कहा की लोकशक्ति पाार्टी बिहार चुनाव के बाद अन्य राज्यों मे भी संगठन का प्रचार प्रसार कर सुयोग्य राजनीतिक उम्मीदवारोंं के साथ चुनावी ताल ठोकेगी।


उत्तराखंड के तेज तर्रार वक्ता बेनी राम उनियाल को लोक शक्ति पार्टी ने अहम जिम्मेदारी सौंपते हुए राष्ट्रीय प्रवक्ता बनाया है। वे कहते हैं हम जिस व्यवस्था का हिस्सा हैं वह लोकतांत्रिक है। जिसको मद्देनजर रखते हुए लोक शक्ति ही एक ऐसी पार्टी है जो जनता में एक सकारात्मक ऊर्जा भरने का काम करेगी। उत्तराखंड में आगामी विधानसभा चुनावों के मद्देनजर लोक शक्ति पार्टी बेशक नई हो सकती है लेकिन उसकी विचारधारा हमेंशा से ही मजदूर, गरीब, शोषित-वंचितों के हितों की आवाज उठाते आई है। उसी को लेकर उत्तराखंड में काम किया जाए। 


ये पार्टी रामकृष्ण हेगड़े की विचारधारा की पार्टी है। जो हमेशा से मजदूर किसान और गरीबों के हितो की रक्षा के लिए तत्पर रहती है और देश के सभी वर्गों/धर्म समुदाय के साथ मिलकर काम करेगी। देश-प्रदेश की जनता आज विकल्प की राह देख रही है लोकशक्ति पार्टी नाम के अनुकूल लोगों की आवाज बनने का कार्य करेगी।