साप्ताहिक बंदी का कड़ाई से अनुपालन करें:- जिलाधिकारी

देहरादून।, देहरादून में बाजारों की साप्ताहिक दो दिन की बंदी को लेकर जिलाधिकारी ने आदेश जारी कर दिए हैं। जिलाधिकारी ने पूर्व निर्धारित दिनों में साप्ताहिक बंदी को सुनिश्चित कराने के आदेश फिर से दिए हैं। वैश्विक महामारी कोविड—19 की गाइड लाइन के तहत अनलॉक में जब बाजारों को खोलने की अनुमति मिली तो अलग—अलग बाजारों में साप्ताहिक बंदी भी तय की गई थी। उस वक्त साप्ताहिक बंदी का प्रशासन द्वारा सख्ती से पालन भी करवाया गया। कोरोना संक्रमण की दर कम होने से व्यापारियों ने साप्ताहिक बंदी के दिन भी बाजार खोलना शुरु कर दिया था। त्यौहारी सीजन को देखते हुए साप्ताहिक बंदी में ढ़ील देने की मांग व्यापारी संगठनों ने की थी। जिसको देखते हुए प्रशासन द्वारा सहमति तो नहीं दी गई मगर तीज-त्यौहारों में अर्थव्यवस्था को बनाए रखने के उद्देश्य से शायद नजरअंदाज किया हो। मगर व्यापारियों को चाहिए कि प्रशासन के साथ बेहत्तर समन्वय स्थापित कर संवाद कायम रखें जिससे महामारी पर नियंत्रण किया जा सके।



  • साप्ताहिक बंदी के दौरान अति आवश्यक सेवाएं जिनमें फल-सब्जी, दूध, पेट्रोल पंप, गैस सर्विसेज तथा दवाइयों की दुकानों को ही खुला रखने की छूट दी गई हैै। 


त्यौहार बीतने उपरांत भी साप्ताहिक बंदी पर बाजार खुलते रहे। जिससे बाजार में भीड़ दिन-प्रतिदिन बेखौफ होकर बढ़ने लगी है। सर्दी के मौसम में कोरोना संक्रमण के मामलों में कुछ इजाफा हुआ है जिसको देखते हुए जिलाधिकारी डा. आशीष श्रीवास्तव की ओर से सख्त कदम उठाते हुए साप्ताहिक बंदी के आदेश जारी कर दिए गए हैं। जबकि उन्होंने पूर्व में बाजार की साप्ताहिक बंदी का कड़ाई से अनुपालन के आदेश जारी किए थे। जिसे कि त्यौहारी सीजन के बाद व्यापारी हल्के में लेने लगे। जिसमें आदेशों का पालन न किए जाने पर आपदा प्रबंधन अधिनियम के तहत कार्यवाही करने की बात भी कही गई थी।