जन समस्याओं के निराकरण की आवाज उठाता उक्रांद

देहरादून।, उक्रांद ने डोईवाला हाइवे से कटे ग्रामीणों की समस्याओं को लेकर मुखरता से आवाज उठाने का काम किया।  उक्रांद कार्यकर्ताओं ने संबंधित अधिकारियों को मौका मुआयना करवा कर क्षेत्रीय समस्या से अवगत कराया।  माजरा डोईवाला एनएच की वजह से आए दिन होने वाली समस्याओं को लेकर है जिसको उत्तराखंड क्रांति दल ने शिव प्रसाद सेमवाल के नेतृत्व में नेशनल हाइवे के रीजनल कार्यालय मे जाकर डोईवाला एनएच प्रकरण की समस्याओं से अधिकारियों को अवगत कराया एवं रीजनल अधिकारी को एक ज्ञापन भी सौंपा। जिस पर अधिकारी ने शीघ्र निस्तारण का आश्वासन दिया। तदुपरांत उक्रांद ने एटलस कंपनी के एमडी को भी समस्या से अवगत कराया एवं एटलस कंपनी के एमडी ने मौका मुआयना कर समस्याओं का जायजा लिया। एटलस कंपनी के जीएम ने बताया कि वे शीघ्र ही एक माह के अंदर सभी समस्याओं का निस्तारण करने की भरसक कोशिश करेंंगे। आक्रोशित जनता ने सरकार को अल्टीमेटम दिया कि यदि उनकी समस्या का निस्तारण नहीं होता है तो वह राष्ट्रीय राजमार्ग पर धरना प्रदर्शन करेंगे जिसके जिम्मेदार संबंधित महकमा होगा। जनता ने कहा कि यदि उनके क्षेत्र में राष्ट्रीय राजमार्ग के कारण कोई भी एक्सीडेंट या अप्रिय घटना होती है तो इसकी पूर्ण जिम्मेदारी हाइवे और एटलस कंपनी की होगी ।इस अवसर पर उक्रांद नेता शिवप्रसाद सेमवाल, उक्रांद कें द्रीय संगठन मंत्री संजय बहुगुणा, युवा प्रकोष्ठ की जिला अध्यक्ष सीमा रावत, जिला अध्यक्ष केंद्रपाल तोपवाल सहित उक्रांद नेता श्रीमती निर्मला भट्ट, श्रीमती तारा यादव इत्यादि उपस्थित रहे।