देहरादून।, आज भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रभारी का देहरादून आगमन हुआ, जिसको लेकर पार्टी के कार्यकर्ताओं ने अपने प्रभारी का विधानसभावार स्वागत-सत्कार किया।
- उत्तराखंड प्रदेश प्रभारी दुष्यंत कुमार गौतम व प्रदेश सह प्रभारी रेखा वर्मा का आज देवभूमि आगमन हुआ। कार्यकर्ताओं ने किया फूल मालाओं से भव्य स्वागत।
उत्तराखंड प्रदेश प्रभारी दुष्यंत कुमार गौतम व प्रदेश सह प्रभारी रेखा वर्मा का आज देवभूमि आगमन हुआ। जो पहले बाई रोड़ डाटकाली पर कार्यक्रम सुनिश्चित किया था वह बदलकर बाई एअर जौलीग्रांट एयरपोर्ट से लगती विधानसभा डोईवाला से जैसे जैसे वे आगे बढ़ते गए वैसेे-वैसे विधानसभा वार कार्यकर्ताओं का हुजूम अपने प्रदेश प्रभारी के गुणगान करते चलते चला गया। भाजपा कार्यकर्ताओं का हुजूम पहले डोईवाला, रायपुर, धर्मपुर और फिर राजपुरसे बढते हुए कैंट और मसूरी विधानसभा तक भव्य स्वागत में सड़कों केे किनाारे खड़ा रहा। दुष्यंत कुमार गौतम प्रातः जौली ग्रांट एयरपोर्ट पहुंचे जहां पर उनकी अगुवाई प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत के नेतृत्व में की गई। भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारियों कार्यकर्ताओं के उमड़े जन सैलाब ने अपने प्रदेेश प्रभारी-सह प्रभारी का फूल मालाएं पहनाकर जोरदार नारेबाजी के साथ भव्य स्वागत किया । जिसके बाद वे सीधे बीजापुर गेस्टहाउस गए और तदुपरांत वे पार्टी काार्याल में अलग अलग दौर से पार्टी की बैठक लेकर आगामी चुनावी नब्ज टटोलने का काम करेंगे।
उनकी अगुवाई में प्रदेश भाजपा अध्यक्ष बंशीधर भगत, प्रदेश भाजपा के महामंत्री कुलदीप कुमार, प्रदेश महामंत्री राजेंद्र भंडारी, जिलाध्यक्ष देहरादून शमशेर सिंह पुंडीर, महानगर अध्यक्ष सीताराम भट्ट, मेयर सुनील उनियाल 'गामा', मुख्यमंत्री के ओएसडी धीरेंद्र पंवार सहित प्रदेश एवं जिला इकाई के कई कार्यकर्ताओं ने अपनी उपस्थिति दर्ज की।