देहरादून।, आज दिनांक 27 अक्टूबर को शिवसेना देहरादून ने कोरोना काल में सरकारी अस्पतालों में खून की कमी को देखते हुए रक्तदान शिविर का आयोजन किया। दून मेडिकल काॅलेज चिकित्सालय के ब्लड बैंक में आयोजित स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन कर शिवसेना प्रमुख गौरव कुमार ने 53वीं बार रक्तदान किया। रक्तदान के उपरान्त पदाधिकारियों को संबोधित करते शिवसेना प्रमुख ने कहा कि आज हिन्दुस्तान ही नहीं वरन पूरा विश्व कोविड-19 जैसी वैश्विक महामारी की चपेट में है। जिस कारण सरकारी अस्पतालों में
- कोरोना से बनानी है दूरी, रक्तदान है बहुत जरुरी। शिवसेना प्रमुख गौरव कुमार ने किया वैश्विक महामारी कोविड-19 के दृष्टिगत 53वीं बार स्वैच्छिक रक्तदान शिविर लगवाया।
आम जनता स्वैच्छिक रक्तदान करने से बच रही हैै। कोई भी व्यक्ति इलाज के अभाव में दम न तोड़ने पाए इस उद्देश्य केे साथ वेे समय-समय पर कैंप का आयोजन करवाते आ रहे हैं। जब सेे कोविड-19 ने देश प्रदेश में दस्तक दी और लाॅक डाउन शुरु हुआ तभी से सरकारी अस्पतालों में रक्त की कमी हो रही है और रक्त के अभाव में आम जनता परेशान हो रही है। इसको देखते हुए शिव सैनिकों नेे वैश्विक महामारी कोविड-19 के बावजूद चौथी बार रक्तदान शिविर का आयोजन करवाने का मन बनाया। जिसके लिए सभी शिवसैनिकों खासकर देहरादून इकाई का उन्होंने आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हम सभी बाला साहेब द्वारा सिंचित पार्टी केे वफादार सैनिक हैं। हरेक विपरीत परिस्थतियों में आम जन के साथ खड़े रहना ही हमने अपने आदर्श बाला साहेब से सीखा है। उन्होंने जन-जागरुकता के लिहाज से आम जन से अपील की कि वे बढ़ चढ़ कर रक्तदान कर इस विकट परिस्थितियों में खुलकर आम जन की मदद को आगे आएं। स्वैछिक रक्तदान किसी को भी जीवन दे सकता है इसलिए रक्तदान जरुर करें। इस अवसर पर शिवसेना जिला प्रमुख अमित कर्णवाल, मंजीत भट्ट, विकास सिंह, नितिन शर्मा, शिवम गोयल, मनीश गर्ग, अभिनव वेदी, अमित बजाज, विकास मल्होत्रा, रंजीत सिंह, इंद्रेश गुप्ता, आशीष मित्तल, अभिषेक साहनी, विकास राजपूत, वासू परविन्दा, गोकुल, हर्षित, अमन आहूजा, रोहित बेदी आदि शिवसैनिकों ने रक्तदान जैसे पुनीत कार्य में बढ़़ चढ़ कर महादान किया।