देहरादून। , बहुजन समाज पार्टी ने डोईवाला विधानसभा के एच एल कन्याल की अध्यक्षता में एक बैठक का आयोजन किया, जिसमें मुख्य अतिथि पूर्व प्रदेश अध्यक्ष एवं टिहरी लोकसभा प्रभारी चौधरी शीशपाल सिंह एवं विशिष्ट अतिथि हरिद्वार लोकसभा प्रभारी रतीराम थे। बैठक में पार्टी के कार्यकर्ताओं ने अपने अपने विचार व्यक्त करते हुए अपनी समस्याओं से पार्टी पदाधिकारियों को अवगत कराया। चौधरी शीशपाल सिंह ने समस्त कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारी की समस्याओं को ध्यान में रखते हुए कहा है कि पार्टी में सभी कार्यकर्ताओं को सम्मान मिलेगा और सब लोग मिल-जुलकर संगठन को मजबूत बनाएं। हरिद्वार लोकसभा प्रभारी रतीराम ने कहा है कि सभी कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी एकजुट होकर पार्टी के संगठन को मजबूत बनाएं पार्टी मजबूत होगी तो आप सभी को सम्मान मिलेगा ।
मीटिंग में सर्व सहमति से एडवोकेट बिरेन्द्र पेगवाल को विधानसभा डोईवाला अध्यक्ष नियुक्त किया गया, पेगवाल ने सभी पदाधिकारियों को धन्यवाद देते हुए कहा कि वे विधानसभा अध्यक्ष पद को ईमानदारी व निष्ठा निभाएंगे। बैठक में जिला प्रभारी रमेश कुमार, दिग्विजय सिंह, मदन पाल, धीर सिंह बिष्ट, बलजीत सिंह, रणवीर सिंह, शिवराम, बृजमोहन राजभर विधानसभा प्रभारी ऋषिकेश, अशोक कुमार, अतर सिंह, एडवोकेट वीरेंद्र पेगवाल, मनीष कुमार महेंद्र सिंह नंदकिशोर सहित तमाम लोग उपस्थित थे ।