देहरादून।, उत्तराखंड से विश्व रजक महासंघ द्वारा दिग्विजय सिंह को सेंट्रल कमेटी में चेयरमैन मनोनीत किया गया। उन्होंने बताया कि विश्व रजक संघ पूरे विश्व में सामाजिक कार्य कर रहा है, जिसका पूरे भारत वर्ष के सभी राज्यों में सामाजिक ढांचा तैयार किया गया है ।
सभी राज्यों में रजक महासंघ की इकाइयां गठित की गई है, सेंट्रल कमेटी के नवनियुक्त चेयरमैन ने दावा किया है कि अब उत्तराखंड के प्रदेश में इसका गठन जल्द ही किया जाएगा और इसका समाज के शोषित व पीड़ित लोगों की आवाज बुलंद करने का कार्य करेंगे।
दिग्विजय सिंह एक अच्छे सामाजिक करता है इनकी वैश्विक कोरोना महामारी के दौरान सामाजिक कार्यों में अहम भूमिका रही है, विभिन्न सामाजिक संगठनों से सरोकार रखते है, यह समाज के लिए हर संभव मदद पहुंचाने में प्रयासरत है।
इस मौके पर युवा नवनियुक्त चेयरमैन दिग्विजय सिंह माथुर ने रजक महासंघ के उच्च पदाधिकारियों का आभार प्रकट करते हुए कहा है कि मुझे जो जिम्मेदारी मिली है उसे में ईमानदारी और निष्ठा के साथ निभाऊंगा ।