चमोली।, आज 'पुलिस स्मृति दिवस' के अवसर पर पुलिस अधीक्षक चमोली यशवंत सिंह चौहान एवं समस्त अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा पुलिस के सभी शहीदों को याद कर श्रद्धा सुमन अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई व अपने कर्तव्य पालन के दौरान शहीद 07 पुलिसकर्मियों के परिजनों को पुलिस अधीक्षक ने शॉल एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। शहीद कानि० भरत सिंह के पुत्र सक्षम कुमार एवं शहीद कानि० वीरेंद्र कुमार के पुत्र विवेक को स्कूल बैग देकर सम्मानित किया गया व मेहनत एवं लगन से पढ़ाई करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने सभी शहीद पुलिसकर्मियों के परिजनों से अपील की, कि किसी भी प्रकार की सहायता हेतु चमोली पुलिस परिवार सदैव आपकी
जनपद चमोली पुलिस ने ड्यूटी के दौरान प्राणों की आहुति देने वाले शहीदों को स्मृति दिवस के अवसर पर श्रद्धांजलि देकर शहीदों के परिजनों को किया सम्मानित
सहायता हेतु तत्पर है किसी भी प्रकार की सहायता हेतु आप कभी भी चमोली पुलिस से निसंकोच सहायता मांग सकते है।सेना एवं अर्धसैनिक बलों की भांति इस वर्ष से प्रत्येक वर्ष 21अक्टूबर को 'पुलिस झंडा दिवस' मनाया जाएगा पुलिस अधीक्षक चमोली द्वारा उपस्थित समस्त अधिकारी एवं कर्मचारी गणों को 'पुलिस फ्लैग' भी पहनाया गया। कार्यक्रम में उपाधीक्षक आर.के. चमोली, पुलिस उपाधीक्षक चमोली आशीष भारद्वाज, पुलिस उपाधीक्षक कर्णप्रयाग विमल प्रसाद, प्रतिसार निरीक्षक पुलिस लाइन मातवर सिंह रावत, निरीक्षक स्थानीय अभिसूचना इकाई सूर्य प्रकाश, निरीक्षक रेडियो जितेन्द्र सिंह, थानाध्यक्ष गोपेश्वर रविन्द्र नेगी, प्रभारी एसओजी संजीव चौहान इत्यादि साथ साथ पुलिस लाइन गोपेश्वर, पुलिस कार्यालय गोपेश्वर, समस्त पुलिस शाखा के अधि0 एंव कर्मचारी गण मौजूद रहे।