देहरादून: प्रदेश में कोरोना संक्रमण थमने का नाम नहीं ले रहा है। प्रदेश में कोरोना वायरस के आज के ताजे 836 मामले आए हैं कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या लगभग आंकड़ा 21234 तक पहुंच गया है। जहां संक्रमितों की संख्या दस हजार पहुंचने में 149 दिन का समय लगा और सिर्फ अगले 22 दिन में यह आंकड़ा बीस हजार के पार पहुंच गया। संक्रमण से हाल ही में भाजपा प्रदेशाध्यक्ष बंशीधर भगत और उनके पुत्र की संक्रमित होने की खबर आई थी तो अब धर्मपुर विधानसभा से विधायक विनोद चमोली के भी संक्रमित होने की खबर आ रही है। और उनके कोरोना पॉजिटिव पाए जाने से उनके संपर्क में आने वाले समर्थक भी इसको लेकर चिंतित हैं। वहीं कोरोना काल मे लगातार वर्चुअल मीटिंग द्वारा पार्टी व संगठन के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं का संवाद करवाने वाले भारतीय जनता पार्टी उत्तराखंड के प्रदेश सोशल मीडिया संयोजक शेखर वर्मा निरंतर सेवा करने के दौरान कोरोना संक्रमित हुए हैं। तब से भाजपा संगठन में भी हड़कंप मच गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार विधायक की कोरोना रिपोर्ट देर कल रात आई है जिसमें वे कोरोना पॉजिटिव पाए गए। जबकि वे पूरी तरह स्वस्थ हैं लेकिन चिकित्सकीय परामर्श के अनुसार विधायक विनोद चमोली को जौलीग्रांट अस्पताल में भर्ती कराया गया है। तब से भाजपा के कार्यकर्ता अधिकांशतः कार्यकर्ता घर पर ही क्वारंटीन होने में ही भलाई समझ रहे हैं।