नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश को निमोनिया की शिकायत

हल्द्वानी।, उत्तराखंड में नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश ने सोशल मीडिया में खुद को निमोनिया होने की पुष्टि की है। जिसके चलते उन्हें आज सुशीला तिवारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जैसा कि नेता प्रतिपक्ष ने खुद साझा किया कि उनको परसों रात से बुखार आने के कारण उन्होंने RT-PCR कोविड-19 यानी कोरोना जांच कर सैंपल ले लिया है चिकित्सक से परामर्श के बाद छाती का सिटी स्कैन करवाने पर निमोनिया की शिकायत आई है एहतियातन उन्होंने खुद को सुशीला तिवारी राजकीय चिकित्सालय में भर्ती करवाया। और अब वे चिकित्सालय में चिकित्सकों की देख-रेख में दी गई कोरोना जांच की प्रतीक्षा में हैं। बताते चलें कि सितंबर माह के शुरुआत में ही उनके सुपुत्र सुमित हृदयेश भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। उन्होंने भी कोरोना पॉजिटिव होने की जानकारी सोशल मीडिया में साझा की थी जिससे उनके साथ रहने वाले खुद की जांच करा ले या घर पर आइसोलेटेड कर लें जिससे समस्या गंभीर न बने और कोरोना को हराकर सभी परिवार के साथ सकुशल लौटे। न्यू एनर्जी स्टेट परिवार ईश्वर से सदन में विपक्ष की नेता केे यथा शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करता है। ताकि वे स्वस्थ होकर लोक की आवाज को सत्ता केे समक्ष उठा सके।