देहरादून। पब्लिक रिलेशन सोसायटी आॅफ इंडिया के देहरादून चैप्टर ने भोपाल, मध्यप्रदेश सरकार द्वारा के.जी सुरेश को माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्वविद्यालय का कुलपति नियुक्त किये जाने पर बधाई एवं शुभकामनाएं दी। पी.आर.एस.आई. देहरादून चैप्टर के अध्यक्ष अमित पोखरियाल ने कहा कि के.जी. सुरेश इससे पूर्व भारतीय
- के.जी सुरेश माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्वविद्यालय का कुलपति नियुक्त किए गए।
- पब्लिक रिलेशन सोसायटी आॅफ इंडिया के देहरादून चैप्टर के अध्यक्ष अमित पोखरियाल समेत सभी पदाधिकारियों ने दी बधाई एवं शुभकामनाएं।
जनसंचार संस्थान, आईआईएमसी के महानिदेशक का कार्यभार भी संभाल चुके हैं। पी.आर.एस.आई. को के.जी.सुरेश का शुरु से सक्रिय सहयोग रहा है। उनके गरिमामयी पद पर पहुंचने उपरांत भी उनका पी.आर.एस.आई.को ऐसे ही सदैव सहयोग मिलता रहेगा।
पी.आर.एस.आई. देहरादून चैप्टर के उपाध्यक्ष ए.के.त्रिपाठी, सचिव अनिल सती, कोषाध्यक्ष सुरेश चन्द्र भट्ट, श्री राकेश डोभाल, श्री नितिन उपाध्यय, श्री विमल डबराल, संजय भार्गव, महेश खंखारियाल, श्रीमति विनीता बनर्जी, रोहित नौटियाल, अजय डबराल, मनोज गोविल, आलोक तोमर विभव गोयल, डाॅ डी0पी0 उनियाल, आकाश वर्मा, अनिल वर्मा, डा0 सुशील राय सहित सभी पदाधिकारियों ने के.जी.सुरेश के कुलपति नामित होने पर बधाई दी।