देहरादून। जो उत्साह और उमंग इस राष्ट्रीय पर्व पर रहती थी वह कोविड-19 की गंभीरता को देखते हुए प्रदेश भर के शैक्षणिक संस्थानों में कहीं दिखाई नहीं दी। सभी संस्थानों ने सरकार की गाइड लाइन सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए आज 74वें स्वतंत्रता दिवस को सादगी के साथ मनाया। कुछ इसी तरह विल फील्ड स्कूल ने भी हरेक साल के उत्साह से हटकर के स्वतंत्रता दिवस मनाया। जबकि विद्यालय के प्रधानाध्यापक डॉ0 राकेश काला हरेक साल अलग हटकर हर्ष्षोलास के साथ इस पर्व को मनाने की भरसक कोशिश करते थे। डॉ0 काला बताते हैं कि उनके यहाँ विद्यालय प्रबंधन द्वारा विद्यार्थियों के शारीरिक व मानसिक विकास पर विशेष ध्यान दिया जाता है। उसी का नतीजा है हमारे यहाँ से अध्ययनरत छात्र-छात्राएं आज अच्छे पदों पर आसीन हैं। वे विद्यार्थियों को शिक्षा के साथ-साथ उनके मानसिक व शारीरिक विकास जैसे सांस्कृतिक कार्यक्रम, वाद-विवाद प्रतियोगिता, निबंध प्रतियोगिता एवं सामान्य ज्ञान आदि अनेक ज्ञानोपार्जक शिक्षा की नींव रखने की भरसक कोशिश में लगे रहते हैं जिससे विद्यालय में पढ़ने वाले विद्यार्थियों की नींव मजबूत हो सके लेकिन कोविड-19 के चलते सभी अभिभावक उनके होनहारों की प्रस्तुति की इस झलक को पाने से वंचित रह गए। जिसका कि सभी को खेद है। क्योंकि ये वैश्विक महामारी कोरोना है जिसने समूचे विश्व को तोड़कर रख दिया है। डॉ0 काला ने संदेश दिया कि हमें चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण महकमें की गाइडलाइन का पालन कर हरेक कार्यों को सावधानी पूर्वक करना है। खासकर विद्यालय के नौनिहालों को दो गज की दूरी के साथ साबुन से 20 सेकंड हाथ धोने की सलाह देना नहीं भूले। आज उन्होंने भी विद्यालय परिसर में एक औंषधीय वृक्ष रोपित कर सादगी से इस राष्ट्रीय पर्व की महत्ता को ध्वजारोहण कर मनाया। इस शुभावसर पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए गीता काला, जूली वर्मा, रेखा बिष्ट, सादिया, गीता सती, सविता भाटिया, रुचि भट्ट, कल्पेश्वरी पंवार, प्रीती रौथण, ज्योति नेगी, मंजू सकलानी, निर्मला कंडवाल, विकास राजपूत, सरिता शर्मा, सुगंधा अरोड़ा आदि उपस्थित रहे।
शैक्षणिक संस्थाओं ने सादगी से किया ध्वजारोहण