देहरादून। भारत सरकार के पंचायती राज मंत्रालय द्वारा देश में जिला व ब्लॉक की विकास योजनाओं के फ्रेम वर्क (frame work) तैयार करने को राष्ट्रीय स्तर पर एक कमेटी गठित की गई है। जिसमें देश भर से दो जिला पंचायत अध्यक्षों को सदस्य चुना गया है उसमें एक नाम उत्तराखंड की देहरादून जिला पंचायत की अध्यक्ष श्रीमती मधु चौहान का भी है एवं दूसरा नाम उदय सदाशिव कबूले अध्यक्ष जिला पंचायत सतारा, महाराष्ट्र से हैं। इस कमेेटी के चेयरमैन डाॅ0 बाला प्रसाद एक्स स्पेशल सेकेट्री पंचायती राज मंत्रालय भारत सरकार हैं।
मधु चौहान पंचायती राज मंत्रालय में राष्ट्रीय स्तर की कमेटी में बतौर सदस्य शामिल