भटवाड़ी ब्लॉक प्रमुख ने किया गोरशाली ग्राम सभा में जन संवाद

उत्तरकाशी। उत्तराखंड के सीमांत जनपद उत्तरकाशी के ग्राम सभा गोरशाली ने प्रमुख भटवाड़ी श्रीमती विनीता रावत के साथ युवाओं की आवाज युवा नेता जगमोहन सिंह रावत, कनिष्ठ प्रमुख श्री मनोज पंवार जी, बाडागड्डी क्षेत्र से जिलाा पंचायत प्रतिनिधि शम्भू सिंह पंवार, पाही ग्राम सभा के प्रधान प्रीतम सिंह रावत, भाजपा के मंडल महामंत्री मनोजेन्द्र रावत, सैज की क्षेत्रपंचायत सदस्य पिंकि राणा, ग्राम सारी के प्रधान रामचंद्र थनवाड ,सौरा के प्रधान सोनपाल रमोला, बंद्राणी से प्रधान अनिता देवी, ग्राम प्रधान मल्ला शैलेन्द्री देवी, लाटा से प्रधान रंजना नेगी, भेलाटिपरी से प्रधान मंजू पंवार, धर्मेन्द्र पठान, आदि लोगों प्रधान नवीन राणा के नेतृत्व में युवक मंगल दल व महिला मंगल दल ने आए सभी गणमान्यों का स्वागत एवं अभिनंदन किया। ग्राम सभा के युवक मंगल दल और प्रधान ने गाँव की कुछ महत्वपूर्ण समस्याओं पर ब्लॉक प्रमुख भटवाड़ी का ध्यान केन्द्रित किया। जिस की गंभीरता को देखते हुए ब्लाॅक प्रमुख ने पंचायतों को मजबूत करने की बात कही और अति संवेदनशील समस्याओं का प्राथमिकता के साथ निराकरण करने का भरोसा दिलाया। वहीं ग्राम सभा गोरशाली में आये कर्तव्य फाउंडेशन ने ब्लॉक प्रमुुुख के हाथों से युवाओं, बच्चों को पुरस्कृत कर उनका हौंसला अफजाई की। ब्लॉक प्रमुख ने कोरोनावायरस जैसी महामारी के बढ़ते प्रकोप को नियंत्रित करने के लिए स्वयं सेे सावधानियां बरतने पर जोर देते हुुए कहा कि हमें भारत सरकार के चिकित्साा-स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय    ओर सेे जारी दिशा निर्देशों का अक्षरश: पालन करना है। जैसे दो गज की दूरी यानी सोशल डिस्टेंसिंग के साथ मुंह-नाक साफ सुथरे साफे या मास्क से ढ़क कर रखेें व हाथों को बार-बार 20 सेकंड ढंग से धुले। वर्तमान में यही इसका उपाय हैै। जन-जागरुकता केे साथ ग्रामीणों तथा जनप्रतिनिधियों को कोरोनावायरस जैसी महामारी को देखते हुए प्रतिज्ञा भी दिलवाई। 


ब्लॉक प्रमुख ने सभी प्रतिनिधियों को इन बातों पर ध्यान देने को कहा। 


 1- पंचायतों को मजबूत बनाना। 


2- धीमी गति से हो रहे कामो में तेजी लाना। 


3- जरुरतमंदों को पहले प्राथमिकता देना। 


4- हर व्यक्ति तक योजनाओं को पहुंचाना। 


5- महिलाओं और युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराना। 


6- मनरेगा के तहत सबको 100 दिन तक रोजगार देना। 


7- सरकार द्वारा जारी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाना। 


 


वहीं गोरशाली के युवाओं ने एकजुटता की मिशाल कायम कर ब्लॉक प्रमुख और युवा नेता जगमोहन सिह रावत का भव्य स्वागत कर उन्हें हाथों हाथ लिया। जो कि भविष्य के अच्छे संकेत हैं। स्थानीय लोगों ने आशीर्वाद देते हुए कहा कि उनके नेतृत्व में वे जरुर कामयाब होंगे, निश्चित ही येे एक परिवर्तनकारी जोड़ी साबित होती अगर युवा चेेहरा यहां का प्रतिनिधित्व करते। ग्रामीणों नेे अपने संबोधन में कहा कि  ब्लॉक में अगर एक महिला नेत्री ने पुनरावृत्ति की है तो ये उनकी विकास परक सोच है जो वह फिर से हमारा नेतृत्व कर रही हैं। ग्रामीण उनकी हौंसला अफजाई करते हुए कहते हैं कि हम सभी ग्रामवासी अपने नेता के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े हैं। ब्लॉक प्रमुख ने स्वागत एवं सम्मान के लिए ग्रामसभा गोरशाली के प्रधान नवीन राणा, क्षेत्र पंचायत सदस्य गोरशाली राजकिशोर, युवक मंगल दल अध्यक्ष सचिन चौहान, महिला मंगल दल की अध्यक्षा श्रीमती जगदंबा देवी एव ग्राम वासियों का आभार प्रकट किया और कार्यक्रम में भाजपा के मंडल मीडिया प्रभारी रवि रावत, नवीन रावत , संतोष कठैत, मुकेश कठैत, उपेंद्र नेगी , कपिल मराठा आदि मौजूद रहे।