आत्मीयता से शिक्षा का दीप जलाता एक शिक्षक

उत्तरकाशी।, आज बात करते हैं चिन्याली सौड़ प्रखंड के अंतर्गत पड़ने वाले राजकीय आदर्श प्राथमिक विद्यालय बड़ेथी, चिन्याली सौड़ के प्रधानाध्यापक संजय कुकसाल की जिन्होंने वैश्विक महामारी कोरोना के दृष्टिगत लाॅक डाउन में भी अलख जगाने का कार्य किया हैं। इनका इस विद्यालय से विगत पांच वर्षों से नाता है। वर्तमान में इस विद्यालय में विद्यार्थियों की संख्या 101 है और विद्यालय के प्रति इनका योगदान भी (101 प्रतिशत) कुछ ऐसा ही है। वैसे वे जुलाई माह से घर घर जाकर निरंतर अपने विद्यालय में पढ़ने वाले विद्यार्थियों की सुध ले रहें हैं। लेकिन 18 अगस्त से वे अपने विद्यालय के विद्यार्थियों के घर-घर जाकर एपीएफ जो कि नवाचारी गतिविधि में विद्यालयों का सहयोग करती है, से विकसित वर्कशीट सीट देने को प्रयासरत हैं। ये संस्था देश के नामी उद्योगपति विप्रो कंपनी के मालिक अजीम प्रेमजी द्वारा चलाई जाती है। ये संस्था शिक्षा के क्षेत्र में लंबे समय से कार्यरत है। इसका मुख्यालय बंगलौर में है, इस संस्था द्वारा विद्यालयों के पाठ्यक्रम में होने वाली दिक्कतों का निवारण कर शिक्षकों को प्रशिक्षण देने में शिक्षा विभाग की मदद करती है। इस संस्था का प्रदेश सरकार से अनुबंध है। जनपद उत्तरकाशी में यह साल 2000 से कार्य कर रही है। सन 2000 में 2 जिलों उत्तरकाशी एवं उधमसिंह नगर से इसका शुभारंभ हुआ, जिसका कार्य क्षेत्र अब दो जिलों में न रहकर समूचे उत्तराखंड में है, ये संस्था सरकार के सहयोग से यह कार्य करवाती है। इस संस्था का जिला उत्तरकाशी में अपना एक विद्यालय भी है जो कि मातली में है, जिसमें 1 से 8 तक की कक्षाएं संचालित होती है और ऐसा ही एक अन्य विद्यालय इनका उधमसिंह नगर में भी है। पहले यह संस्था LGP (लर्निंग गारंटी प्रोग्राम) नाम से कार्य करती थी। इस संस्था का अपना एक विश्वविद्यालय भी है जो कि बंगलौर से विभिन्न कोर्स संचालित करवाता है। अजीम प्रेम जी अपनी आय का बहुत बड़ा हिस्सा इस संस्था के माध्यम से शिक्षा के क्षेत्र में लगाते हैं। बताते चलें कि अजीम प्रेमजी विप्रो कंपनी के मालिक हैं और साल 2018 के नवंबर माह में अजीम प्रेमजी प्रधानाध्यापक संजय कुकसाल की कार्य शैली से प्रभावित होकर राजकीय आदर्श प्राथमिक विद्यालय बड़ेथी, चिन्याली सौड़ पहुंचे थे। ये एक ऐसे प्रधानाध्यापक हैं जो अपने विद्यालय में नवाचारी शिक्षा पर जोर देते हैं। इनके विद्यालय में 5 सहायक अध्यापक एवं 1 स्वयं प्रधानाध्यापक कार्यरत हैं लेकिन इनके कार्य करने अंदाज ही अलग है। बेशक ये प्रधानाध्यापक होंगे लेकिन एक अध्यापक की तरह अपने सहयोगियों के साथ समन्वय स्थापित कर ग्राउंड टू अर्थ काम करने में विश्वास रखते हैं इसमें उनके सहायक अध्यापकों का भरपूर सहयोग प्राप्त होता है।  लाॅक डाउन में विद्यार्थियों की पढ़ाई बाधित ना हो इसके लिए सभी शिक्षक अपने-अपने स्तर से प्रयारत हैं। उनके सहयोगी डॉ0 मुकेश नौटियाल "गणित"  विषय को रोचकपूर्ण और रचनात्मक विधियों से पढ़ाने के लिए समर्पित हैं। सीमित संसाधनों के बावजूद सभी शिक्षक ऑनलाइन शिक्षण को रुचिकर बनाने के लिए लगातार प्रयासरत हैं। डॉ0 मुकेश नौटियाल ने ऑनलाइन शिक्षा को बेहत्तर और आसान बनाने के लिए में यू-ट्यूब चैनल सहारा लिया। जिसमें उनके द्वारा प्राथमिक स्तर , माध्यमिक स्तर एवं उच्च शिक्षा स्तर के बेहतरीन वीडियो डाले गए हैं। डॉ0 मुकेश नौटियाल गणित विषय में एम0फिल0 एवं पीएचडी है। उनका साथ उन्हीं के छोटे भाई सुभाष नौटियाल जो वर्तमान में राजकीय महाविद्यालय नई टिहरी में प्राध्यापक गणित के पद पर कार्यरत हैं, दोनों भाईयों ने मिलकर गणित विषय कैसे आसानी से सीखा जा सकता है  इस पर अलग-अलग लगभग साठ से अधिक वीडियो बनाएं हैं। डॉ0 मुकेेश नौटियाल इससे पूर्व ग्राफिक एरा यूनिवर्सिटी, उत्तरांचल यूनिवर्सिटी एवं तुलाज इंजीनियरिंग काॅलेज तीनों संस्थानों में बतौर शिक्षक अपनी सेवाएं दे चुके हैं। लॉक डाउन के दौरान छात्रों की पढ़ाई को मद्देनजर रखते हुए उन्होंने अपने उस अनुभव का रचनात्मक सृजन किया। लॉक डाउन के दौरान छात्रों के पढ़ाई को ध्यान में रखकर उन्होंने वीडियो बनाए और वीडियो को देख छात्रों से अच्छी प्रतिक्रियाएं प्राप्त होने लगी। चैनल को यू-ट्यूब पर डॉ मुकेश नौटियाल के नाम से देखा जा सकता है साथ ही आप इस लिंक के माध्यम से भी चैनल को सब्सक्राइब कर सकते हैं ।https://youtu.be/KVAUIXY7xx8


 


जिस प्रधानाध्यापक के साथ ऐसे सहायक अध्यापक होंगे उस विद्यालय का शैक्षणिक क्रिया कलाप भी बेहत्तर ही होगा। सतीश कुकसाल अपने विद्यालय में अध्ययनरत विद्यार्थियों को आॅन लाइन करवाए कार्य का घर घर जाकर निरीक्षण भी करते हैं। अभी तक वे विद्यालय में अध्ययनरत सभी विद्यार्थियों घर घर जाकर सम्पर्क कर चुके हैं। ताकि उनका मनोबल बना रहे इस दिशा में वे लगातार प्रयासरत हैं। इस कोरोना काल में वे जिस अनूठी मिसाल को पेश कर रहें हैं वह शिक्षा के क्षेत्र में अन्य अध्यापकों के लिए प्रेरणा हैं। वे सोशल मीडिया में अपने उद्गार में लिखते हैं कि  बच्चे अपने अध्यापक को पास देख जिस खुशी का इजहार करते हैं उनके चेहरे पर खुशी के उन भावों को शब्दों में बयाँ नहीं किया जा सकता है। बस उन्हें अंतर्मन से महसूस किया जा सकता हैं। उनकी कार्य शैली इस बात की गवाह है कि उन्होंने कैसे कोरोना काल में भी प्रवेश की अलख जगाई और सत्र 2020-21 के लिए ऑनलाइन प्रवेश आरम्भ करने का एक सुंदर सी अपील सोशल मीडिया के माध्यम से की। 


 


  बड़ेथी ,धरासू , फेड़ी , हिटारा , धनपुर , कांदला ,नागनी एवं नेरी के सम्मानित अभिभावकों से निवेदन है कि आप अपने पाल्यों का ऑनलाइन पंजीकरण हमारे विद्यालय में शीघ्र कराएं। उन्होंने उदाहरण भी दिया कि हमारा सौभाग्य है कि हम गंगा नदी के उद्गम स्थल पर रहते हुए भी प्रयागराज की महत्ता को ज्यादा तरजीह देते हैं। जबकि नदी का बहाव ऊपर से नीचे की ओर जा रहा है। ठीक उसी प्रकार से सभी संसाधनों से युक्त जनपद का सर्वश्रेष्ठ विद्यालय आपके क्षेत्र में स्थापित होने के बावजूद आप लोग प्राईवेट विद्यालयों की चकाचौंध के पीछे भागते हैं जबकि हमारे विद्यालय में अध्ययनरत विद्यार्थी शिक्षा के क्षेत्र में हरेक साल नए कीर्तिमान स्थापित कर रहें हैं। एक बार हमें सेवा का अवसर जरुर दें। हमारे विद्यालय विषयवार हाईली ऐजुकेटेड अध्यापक हैं। हम आपको विश्वास दिलाते हैं कि हम आपके पाल्यों को उत्कृष्ठ शिक्षण देकर आपकी कसौटी खरे उतरेंगे। 


 


प्रिय अभिभावकों हमारे विद्यालय में कक्षा 1 से 5 तक के लिए ऑनलाइन प्रवेश की प्रक्रिया प्रारम्भ हो गई है , ईश्वर का आशीष रहा तो जुलाई माह से LKG एवं UKG कक्षाओं का संचालन होने की पूर्ण आशा है। आपको अपने पाल्यों का पंजीकरण करने के लिए बच्चे का आधार कार्ड, माता-पिता का नाम एवं पता तथा अपना मोबाइल नम्बर विद्यालय के व्हाट्सएप नम्बर एवं मेल पते पर भेज देना जैसे ही आपका विद्यालय में पंजीकरण हो जाएगा आपके बच्चें की ऑनलाइन कक्षाएं प्रारम्भ हो जाएंगी। जो विद्यार्थी अन्य विद्यालयों से हमारे विद्यालय में प्रवेश हेतु आवेदन करेंगे उन्हें भी यही प्रक्रिया करनी पड़ेगी। विद्यालय खुलने पर उनसे टी0सी0 ले ली जाएंगी। आपके पाल्यों का ऑनलाइन पंजीकरण होते ही उन्हें विद्यालय से मिलने वाली समस्त सुविधाएं प्रारम्भ हो जाएंगी।


               हमारे विद्यालय की विशेषताएं-


(1) सभी विषयों के विशेषज्ञ अध्यापकों की उपलब्धता ।


(2) 1 अप्रैल 2020 से ऑनलाइन कक्षा चलाने वाला जिले का अग्रणी विद्यालय ।


(3) इंगलिश जीनियस , मेथसविजार्ड, सुलेख, अंताक्षरी एवं बैंड प्रतियोगिता में राज्य स्तर पर उत्कृष्ठ प्रदर्शन ।


(4) नवोदय परीक्षा की तैयारियों हेतु अतिरिक्त कक्षा का संचालन 


(5) इसी सत्र से स्मार्ट कक्षा शुरू करने की योजना ।


(6) निःशुल्क पाठ्य पुस्तकें ।


(7) निःशुल्क गणवेश ।


(8) उत्कृष्ठ मध्याह्न भोजन व्यवस्था ।


(9) फर्नीचर, शौचालय, विद्युततीकरण एवं सुन्दर भवन से सुजज्जित विद्यालय ।


(10)कम्प्यूटर कक्षा ।


(11) शिक्षा समिति के सहयोग से LKG एवं UKG कक्षाएं जुलाई माह से प्रारम्भ होने की संभावना 


(12)प्रतिवर्ष वार्षिकोत्सव का आयोजन ।


(13) प्रतिवर्ष शैक्षिक भ्रमण का आयोजन ।


आपसे करबद्ध निवेदन है कि एक बार हमें सेवा का अवसर अवश्य दें ।


                         धन्यवाद। 


                                            संजय कुकसाल


                                            (प्रधानाध्यापक)


                                      रा0आ0प्रा0वि0 बड़ेथी ,                                                 चिन्यालीसौड़ (उत्तरकाशी)


                                 व्हाट्सएप न0:- 9412948014


          Gmail :- sanjaykuksal60@gmail.com


  उनके कार्य करने तौर तरीकों का आंकलन उनकी अपील से लगाया जा सकता हैं जिसे उन्होंने कोरोना काल में साकार कर दिखाया। वे मन ही मन व्यथित भी हैं कि वे इस शैक्षणिक सत्र में विद्यार्थियों की तादाद में आशानुरुप इजाफा (नामांकन) न हो पाने से नाखुश भी हैं।  वे फल की परवाह किए कहते हैं कि उनका कर्म करने में ज्यादा विश्वास है। पुनः अपने अभिभावकों से करबद्ध निवेदन है कि हमारे विद्यालय की शैक्षणिक गतिविधियों को ध्यान में रखते हुए अपने पाल्यों को विद्यालय में नामंकन कराएं, मेरा पूरा प्रयास होगा कि हम आपकी अपेक्षाओं पर पूरी तरह खरे उतरने का प्रयास करेंगे।


जिस विद्यालय का प्रधानाध्यापक अपने विद्यालय में अध्ययनरत विद्यार्थियों के प्रति इतनी सकारात्मक सोच रखता हो और इतने आत्मविश्वास से बोल रहा हो। ऐसे शिक्षक समाज में नजीर ही पेश करते हैं।