देहरादून। डोईवाला विधानसभा कार्यालय में आप कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रीय संयोजक एवं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का जन्म दिन संकल्प दिवस के रूप में मनाया। डोईवाला विधानसभा प्रभारी प्रमोद कपरुवाण 'शास्त्री' ने कार्यक्रम का आयोजन किया। जिसमें पार्टी के प्रदेश मीडिया प्रभारी डॉ0 राकेश काला के साथ ही कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे। डॉ0 राकेश काला ने कहा कि राष्ट्रीय संयोजक हम सबके मार्गदर्शक हैं आज आम आदमी पार्टी उत्तराखंड में जिस तरह से अपना जनाधार बना चुकी है इसके प्रेरणास्रोत दिल्ली के मुख्यमंत्री एवं पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ही हैं जिनके दिल्ली के विकास कार्य ने साबित किया है कि अगर दिल्ली में परिवर्तन लाया जा सकता है तो उत्तराखंड में क्यों नहीं? यह प्रदेश तो भौगोलिक विषमताओं वाला प्रदेश है और इसकी बारीकियों को देहरादून में न बैठकर धरातल पर कार्य कर यहाँ के संसाधनों का राज्य हित में उपयोग कर उससे प्रदेश को उबारा जा सकता है। बशर्ते इच्छाशक्ति होनी चाहिए वह इच्छाशक्ति आम आदमी पार्टी के समर्पित कार्यकर्ताओं में है इसके लिए महत्वाकांक्षाओं को त्यागना होगा उससे ऊपर उठकर धरातल पर कार्य करने की जरुरत है। अगर कार्यकर्ताओं ने इस भावना से कार्य किया तो 2022 आम आदमी के हाथों होगी। वह ही उत्तराखंड की तस्वीर बदलने में कारगर भूमिका निभाएगी। आज इस अवसर को आप कार्यकर्ताओं ने संकल्प दिवस के रूप में मनाया।
डोईवाला विधान सभा के आप कार्यकर्ताओं ने आप संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के जन्म दिन को 2022 में उत्तराखंड में सत्ता परिवर्तन के साथ व्यवस्था परिवर्तन करने का संकल्प लिया।
आप के प्रदेश सचिव राजेश बहुगुणा ने कहा कि वे इस अवसर पर संकल्प लेते हैं कि उत्तराखंड से भ्रष्टाचार समाप्त कर बेरोजगारी जो प्रवासियों के अपने घर आने से हुई उस पर कार्ययोजना बनाने की जरुरत है। यदि आम आदमी पार्टी उत्तराखंड में मजबूती से उभर कर आई तो इस दिशा में जरुर कोई ठोस नीति बनाएगी। दिल्ली की तर्ज पर उत्तराखंड में सरकारी स्कूलों की व्यवस्था को ढर्रे पर लाएगी। डोईवाला विधानसभा प्रभारी प्रमोद कपरुवाण 'शास्त्री ने कहा कि उत्तराखण्ड पहाड़ी के साथ नदियों का प्रदेश है। यहां के संसाधनों से जब अन्य प्रदेश लाभन्वित हो सकते हैं तब उत्तराखंडियो को अपने संसाधनों पर बिजली और पानी दरों में क्यों छूट नहीं दी जा सकती। उत्तराखंड में आम आदमी पार्टी की लड़ाई जन समस्याओं से है जो कि राज्य बनने से लेकर के अब तक जस की तस हैं। इस अवसर पर पार्टी के प्रदेश मीडिया प्रभारी डॉ राकेश काला, सह मीडिया प्रभारी अभिषेक बहुगुणा, प्रदेश सचिव राजेश बहुगुणा, देवी दयाल, सुनील थपलियाल, योगेश सती, महेश गौतम, योगेश नौटियाल, भारत भूषण नौटियाल, संतोषी नेगी, शांति रावत आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।