आप के बढ़ते जनाधार से सस्ती लोकप्रियता हासिल करते चैंपियन- डॉ0 राकेश काला

देहरादून। आम आदमी पार्टी के प्रदेश मीडिया प्रभारी डॉ0 राकेश काला ने कहा कि चैंपियन कुंवर प्रणव आम आदमी के बढ़ते जनाधार को देखते हुए सस्ती लोकप्रियता हासिल कर लेंगे मगर ये पब्लिक है सब जानती है हो सकता है उनका अपने समाज में कोई जनाधार हो लेकिन इसका ये कतई मतलब नहीं कि वे इतनी बड़ी बयान बाजी कर दें जिसका कहीं से भी आधार न हो। वे आप पर बेबुनियाद आरोप लगाकर सस्ती लोकप्रियता पाने के निराधार बाते कर रहे हैं। इस अनर्गल बयान के पीछे चैंपियन की बौखलाहट साफ तौर पर देखी जा सकती है। अगर चैंपियन कहते आप ने उन्हें डिप्टी सीएम बनाने के लिए 30 करोड़ रुपए का ऑफर दिया था तो चैंपियन ये भी बताए उन्हें 13 महीने में ही भाजपा ने जिस अंदाज में पुनर्वापसी की क्या उन्होंने भी करोड़ रुपये का ऑफर दिया या दूसरे शब्दों में कहें कि उन्होंने निष्कासन सेे वापसी के लिए कितने करोड़ की पेशकश की। आम आदमी पार्टी में असंभव है आम आदमी पार्टी संघर्षों की देन है जिसने दिल्ली में आम आदमी को तरजीह देकर साबित कर दिखाया है। अगर आॅफर देकर राजनीति के शिखर तक तक पहुंचा जाता तो सभी रेस में रहते लेकिन आज आम आदमी ने उत्तराखंड की जनभावनाओं को ठेस पहुंचाने वाले व्यक्ति का भाजपा मेें पुनर्वापसी का विरोध क्या किया तो इसका ये कतई मतलब नहीं कि आप किसी पर भी कुछ आरोप मढ दो। आखिर कब तक देवभूमि उत्तराखंड को गाली देने वाले विधायकों को ऐसे माफ करतेे रहेंगे। भाजपा तो माफ कर देगी मगर देवभूमि कभी माफ नहीं करेगी। चैंपियन को सोचना चाहिए कि वे जिस अंदाज में अपने कार्यकर्ताओं के साथ खुशी का इजहार कर रहे हैं क्या उनके लिए भी कोई ऑफर रेट तय किए है। इसलिए बेहत्तर होगा कि चैंपियन कुंवर प्रणव को ऐसे बेबुनियाद तथ्यहीन आरोपों सेे बचना चाहिए। वे एक जनप्रतिनिधि हैं उन्हें उसकी गरिमा के अनुकूल ही कोई बयानबाजी करनी चाहिए।