लॉक डाउन उल्लंघन पर वसूला 8 करोड़ का जुर्माना व मास्क न पहनने पर 1लाख लोगों पर कार्रवाई

देहरादून। उत्तराखंड पुलिस ने लाॅकडाउन के उल्लंघन और मास्क न पहनने पर की अब तक सबसे बड़ी कार्रवाई। डीजी लाॅ एंड आर्डर (वरिष्ठ आईपीएस) अशोक कुमार ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि लाॅकडाउन के उल्लंघन में प्रदेश में अभी तक 9497 सोशल डिस्टेंसिंग के उल्लंघन तथा मास्क न पहनने पर 105544, क्वारंटाइन का उल्लंघन करने


 # मास्क न पहनने पर 1 लाख लोगों पर हुई कार्यवाही और लाॅकडाउन के उल्लंघन में वसूला 8 करोड़ का जुर्माना


 पर 765, सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने पर 211 व्यक्तियों पर अभियोग पंजीकरण और चालान की कार्यवाही की जा चुकी है साथ ही पुलिस एक्ट के अन्तर्गत 1.68 करोड़, एमवी एक्ट के अन्तर्गत 5.60 करोड़, डीएम एक्ट व माहमारी विनियमावली के अन्तर्गत 99.33 लाख कुल 8.28 करोड़ रुपए का संयोजन शुल्क/जुर्माना वसूला गया है।