नैनीताल। आप मिशन 2022 की तैयारी को लेकर उत्तराखंड में पैर पसार चुकी है। आगामी विधानसभा चुनावों को देखते हुए आगामी दिनों में कई बड़े चेहरे लेंगे आप का सहारा।कांग्रेस के पूर्व राज्य दर्जा मंत्री समेत कई बड़े नामों ने शुक्रवार सातताल स्थित कलेर आवास में प्रदेश प्रभारी दिनेश मोहनिया, सह-प्रभारी राजीव चौधरी, प्रदेश अध्यक्ष एस.एस.कलेर, केंद्रीय प्रभारी (कुमाऊँ) जितेंद्र फुलारा, जोनल प्रभारी सुनील लोहिया, कुमाऊं संगठन मंत्री अमित जोशी, नैनीताल विधानसभा प्रभारी प्रदीप दुम्का, भीमताल विधानसभा प्रभारी संदीप भटनागर की मौजूदगी में आप की सदस्यता ग्रहण की। आप कांग्रेस-भाजपा केे साथ ही सभी साम्प्रदायिक ताकतोंं को एक मंच पर लाकर आगामी विधानसभा चुनाव में डटकर मैदान में मुकाबला करेगी। *कांग्रेस के पूर्व राज्य मंत्री स्तर के एवं पूर्व पार्षद ने थामा आप का दामन
*बीजेपी के पूर्व मंडल महामंत्री ने थामा आप का दामन
*यूकेडी का एक सितारा टूटकर आप में शामिल
*इनके अलावा कई प्रवासी नव युवाओं ने थामा आप का दामन
समाजसेवा से जुड़े कई बड़े चेहरे आप में शामिल हुए। जिसमें अब्दुल कादिर, समाजसेवी, खुर्शीद आलम, कांग्रेस सरकार में पूर्व राज्य मंत्री (दर्जा प्राप्त) सलाहकार वाणिज्य विभाग , प्रदेश महासचिव उत्तराखण्ड कांग्रेस खेल प्रकोष्ठ, मौलाना जलीस अहमद कासमी समाजसेवी, हाजी अब्दुल वफा ( पूर्व पार्षद) हल्द्वानी कांग्रेस, हाजी अब्दुल बारी (वरिष्ठ समाजसेवी) , अब्दुल बाकी (वरिष्ठ समाजसेवी) , मोहम्मद फईम, मोहम्मद अख्तर , मुल्ला गफूर चौधरी के अलावा बीएसएनएल कर्मचारी नेता एमसी उपाध्याय ने व जिला पंचयात सदस्य का चुनाव लड़े। उत्तराखंड क्रांति दल के टिकट पर चुनाव लड़े, रंगकर्मी व टीवी पत्रकार विनोद कुमार ने व पूर्व बीजेपी मंडल महामंत्री कोटाबाग, नैनीताल व नवयुवक मंगल दल अध्यक्ष पुष्कर सिंह बिष्ट ने, ज्योलीकोट से प्रवासी सूरज पांडे, अमन कुमार, निर्मल जोशी, अमित पांडे, कमल आर्य ने आम आदमी पार्टी की सदस्यता ग्रहण की व इसके अलावा युवा नेता जीतेन्द्र भट्ट समेत दर्जनों लोग आप में शामिल हुए। इस अवसर पर प्रदेश प्रभारी व दिल्ली विधायक दिनेश मोहनिया ने कहा कि ये आम आदमी की पार्टी है जो आम आदमी के लिए समर्पित है। दिल्ली मॉडल की तर्ज पर प्रदेश के विकास के लिये पार्टी काम करेगी।