वायरस जनित महामारी में अग्रिम कतार में राष्ट्र सेवा में लगे स्वास्थ्य महकमा कैसे अपनों से दूर रहकर संकट की घड़ी में आमजन की सेवा में मुस्तैदी से खड़ा है। कपिल नौटियाल APSC बूढ़ाकेदार में फार्मासिस्ट हैं ये उन्हीं चंद लोगों में से एक हैं जो अपनों से दूर रहकर क्वारंटाइन सेंटर में बाहर से घर लौट रहे अपने उत्तराखंडियों की देखभाल में दिन-रात मुस्तैदी से अपने फर्ज पर डटे हुए हैं जबकि आज इन जैसे न जाने कितने वारिय अपनों से दूर होकर उन महत्वपूर्ण तिथियों की परवाह किए अपने फर्ज का अच्छे से निर्वहन कर रहे हैं। कोरोना जैसी महामारी में लगातार कई दिनों से दिन-रात एक कर ये स्वास्थ्य कर्मी अग्रिम पंक्ति में अपनी सेवाएँ दे रहे हैं। आज कपिल को जब उनके ही एक मित्र ने शादी की सालगिरह पर बधाई दी तो वे व्यस्तत्तम शेड्यूल में ये भी भूल गए थे कि वाकई में उनकी सालगिरह भी आज ही है भी या नहीं कहीं कोई यू ही मजाक तो नहीं कर रहा। क्योंकि इन स्वास्थ्य कर्मियों इतना व्यस्तत्तम शेड्यूल है जिसमें पहला टास्क थर्मल स्केेनिंग से लेकर कोरोना टेस्टिंग तक की जिम्मेदारी स्वास्थ्य टीम केे हाथों हैै। ये लोग घर से दूर होकर अपनों की परवाह किए बिना अपनी सेवायें दे रहे हैं ताकि हम सब सुरक्षित रह सकें कपिल और पूजा नौटियाल को उनके मित्र ने सोशल मीडिया पर शादी की सालगिरह की बधाई एवं शुभकामनाएँ देकर उनका मनोबल और बढाया। एक मित्र कैसे संकट की घड़ी में अपने मित्र की हौंसला अफजाई कर सकता है उस फर्ज को देहरादून में बैठा मित्र अच्छे से निभातेे हुए ये लिखता है कि आपके जज्बे को हम नमन करते है हमें आप पर गर्व है आप जैसे कोरोना योद्धा देश को अपनी सेवाएँ देकर देश को गौरवान्वित कर रहे हो।