कृषि मंत्री ने सचिव कृषि मिनाक्षी सुंदरम को सब्जी मंडी की वैकल्पिक व्यवस्था बनाए रखने के दिए निर्देश

देहरादून। कोरोना वायरस (कोविड-19) के दृष्टिगत निरंजनपुर स्थित नवीन मंडी स्थल में लगातार संक्रमित व्यक्ति पाये जाने के कारण इसे बंद करके वैकल्पिक रुप से रायपुर के ग्राम पंचायत अस्थल (मालदेवता) में इसके संचालन का निर्णय लिया गया है। ये जानकारी कृषि मंत्री सुबोध उनियाल ने अपने सोशल मीडिया में साझा की।  उन्होंने वैकल्पिक स्थान पर सभी सुविधाएं जुटाने के निर्देश सचिव कृषि आर० मीनाक्षी सुन्दरम को दिये तथा शहर व आस-पास के फीडिंग क्षेत्र में फल-सब्जियों की नियमित व पूरी आपूर्ति बनाने के लिए आवश्यकतानुसार मोबाइल वाहन संचालन जैसी व्यवस्था के प्रभावी निर्देश दिए हैं। कीमतों पर इस दौरान नियंत्रण को भी देखने को कहा। इसके अतिरिक्त निरंजनपुर मंडी स्थल को इस बीच पूरी तरह से सैनेटाईज कर लेने के निर्देश दिए।