सुदूरवर्ती गांवों में दूर संचार समस्या को लेकर यमुनोत्री विधायक ने सांसद टिहरी को सौंपा एक पत्र

यमुनोत्री विधायक केदार सिंह रावत ने क्षेत्र की दूर संचार समस्या के निराकरण के लिए सांसद महारानी राज्य लक्ष्मी शाह से मुलाकात के दौरान यमुनोत्री क्षेत्र के दूरदराज के कई गांवों में संचार समस्या को लेकर एक लिखित पत्र भी सौंपा।  क्योंकि दूर संचार विभाग केन्द्रीय सरकार के अधीन हैं जिसका निराकरण सांसद टिहरी आसानी से करवा पाएंगी और उन्होंने विधायक यमुनोत्री को दूर संचार से संबंधित क्षेत्रीय समस्या के निराकरण का पूरा भरोसा दिलाया। इससे पूर्व विधायक नेे दूर संचार की समस्या का व्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए क्षेत्रों में जियों (रिलाइन्स) टावर स्थापित भी करवाकर आमजन की समस्या का निराकरण करवानेे का भरसक प्रयत्न किया मगर जिओ के इन टाॅवरों से होने वाली नेटवर्क की समस्या सेे क्षेत्रीय लोगों को आए दिन दो चार होना पड़ता है जबकि आज के परिपेक्ष्य में समाज को मुख्य धारा में जोड़ने में दूरसंचार सहायक की भूमिका में है लेकिन नेटवर्क की समस्या यहां आए दिन बरकरार रहती है जो लोगों से जोड़ने के बजाय तोड़ने का कार्य कर रही है। राड़ी घाटी में जिओ का टावर लगना था लेकिन वन विभाग से अनापत्ति मिलने में होने वाली देरी के कारण समस्या जस के तस बरकरार है उन्होंने सांसद टिहरी से आमजन की समस्याओं के अतिशीघ्र निराकरण का आग्रह किया। आजकल लाॅॅक डाउन में बच्चों की आॅन लाइन क्लासेज दी जा रहीं हैं मगर नेटवर्क का सही से काम न करना नौनिहालों केे भविष्य के साथ खिलवाड़ हो रहा है। जिस परिपेक्ष्य में इस समस्या का निराकरण किया जाना बेहद जरुर है।