न्यू एनर्जी स्टेट।, एक टैंपो ट्रेवलर जो पुणे से प्रवासी उत्तराखंडियो को लेकर उत्तराखंड के बागेश्वर को निकला था वह कल रात को मध्य-प्रदेश के गुना जिले स्थित राव गढ़ के पास नेशनल हाइवे में एक ट्रक से दुर्घटनाग्रस्त हो गया। जिसमें प्राप्त जानकारी के अनुसार ड्राइवर सहित कुल 13 लोग सवार थे जिनमें 3 लोगोंं की हालात गंभीर बने हुई है जिन्हें जिला अस्पताल से ग्वालियर ले जाया जा सकता है और अन्य को यहीं पर प्राथमिक उपचार दिया जा रहा है। नेशनल हाइवे के आस पास के क्षेत्रीय लोगों नेे दुर्घटनाग्रस्त लोगों को टैंपो-ट्रेवलर से बाहर निकाल प्रशासन को सूचित किया। मौके पर पहुंचेे संबंधित थाना क्षेत्र से पुलिस के इंस्पेक्टर के साथ एसपी डीएम ने दुर्घटना का संज्ञान लेते हुए दुर्घटनाग्रस्त लोगों को त्वरित कार्रवाई कर घायलों को जिला अस्पताल प्राथमिक उपचार के लिए पहुंचाया। जहां घायलों की गंभीरता को देखते हुए उनका उपचार किया जा रहा है। गंभीर हालात वाले घायलों की गंभीरता को देखते हुए उन्हें आज ग्वालियर रेफर किया जा सकता है। अब देखना होगा कि उत्तराखंड सरकार अपने प्रवासियों की इस घटना का संज्ञान लेकर क्या कदम उठाती है?
बागेश्वर के प्रवासी उत्तराखंडियो को पुणे से लेकर आने वाला टैंपो ट्रेवलर मध्य प्रदेश के गुना में दुर्घटनाग्रस्त