देहरादून।, कोरोना वायरस यानी वायरस जनित महामारी (COVID-19) के संक्रमण से रोकथाम की गंभीरता को देख आमजन को लाभान्वित करने के लिए "पीएम केयर्स फंड" और "मुख्यमंत्री राहत कोष" की शुुरुआत की गई है। जिसमें देश-प्रदेश के समृृद्ध जन अपनी क्षमतानुसार धनराशि दे रहे हैं। जो निम्न है। बशर्ते इस कोष से जरुरत मंद आमजन लाभान्वित हो सके और चरमराई व्यवस्था को पटरी पर लाया जा सके।कल 5.30 बजे उत्तराखंड स्टटे कंट्रोल रुम कोविड-19 के द्वारा जारी स्वास्थ्य बुलेटिन एवं कोष देने वाले दानी दाताओं की सूूची निम्नवत हैं।
● कार्यालय क्षेत्रीय प्रबंधक, राज्य भंडारागार निगम लिमिटेड, देहरादून द्वारा ₹ 25 लाख रुपए की सहयोग राशि एवं उत्तराखंड भंडारागार निगम लिमिटेड ने निगम के अधिकारियों एवं कर्मचारियों के 1 दिन के वेतन से ₹ 53 हजार 663 की सहयोग राशि के चेक उच्च शिक्षा एवं सहकारिता मंत्री डॉ धन सिंह रावत जी द्वारा दिए गए।
● प्रबंध निदेशक शूगर फेडरेशन श्री चंदेश यादव जी ने चीनी मिल डोईवाला की ओर से ₹ 6 लाख 2 हजार 90 की धनराशि का चेक सौंपा।
● फार्मा एसोसिएशन कुमायूं मंडल उत्तराखंड ने ₹ 3 लाख 11 हजार का चेक दिया।
● श्री कुंदन सिंह नेगी जी प्रबंध निदेशक ब्रिड़कुल उत्तराखंड द्वारा समस्त ब्रिड़कुल स्टाफ के वेतन से ₹ 1 लाख 51 हजार का चेक दिया।
● श्री राज कॅवर जी, अंबर बिला - 99 बी. राजपुर रोड ₹ 1 लाख 11 हजार का चेक दिया।
● श्री अजय गोयल जी, प्रेसिडेंट एस.जे.ए एल्यूमिनी, एसोसिएशन जनपद देहरादून ने ₹1 लाख का चेक दिया।
● आशीष बिल्डर्स एंड डेवलपर्स, काशीपुर, ऊधम सिंह नगर ने₹ 1 लाख का चेक दिया।
● श्री अनिल गोयल जी, प्रदेश उपाध्यक्ष भाजपा ने ₹50 हजार का चेक दिया।
● मैसर्स कुमार स्वीट शॉप, घंटाघर, देहरादून ने₹ 50 हजार का चेक दिया।
● श्री सोम सिंह चौहान जी, हरिद्वार ने ₹ 35 हजार का चेक दिया।
● श्री महेंद्र प्रसाद गुप्ता जी, 55, चमन विहार निरंजनपुर, देहरादून ने ₹ 21 हजार का चेक दिया।
● श्रेया फार्माक्यूटिकल, भगवानपुर, हरिद्वार ने ₹ 21 हजार का चेक दिया।
● श्रीमती दिव्या सिंह जज पत्नी श्री संजीव सिंह जी पूर्व जनसंपर्क अधिकारी ने ₹ 11 हजार रुपए का चेक दिया।
● श्री नेलसन कुमार अरोड़ा, कार्यालय मुख्य चिकित्सा अधिकारी देहरादून ने ₹ 5 हजार का चेक दिया।
● भाजपा महानगर के पूर्व वरिष्ठ पदाधिकारी सूर्य प्रकाश फरासी भी पूर्व में इस कोष में मुख्यमंत्री को ₹1 लाख 1 हजार का चैक सौंप चुके हैं।
● पूर्व जिलापंचायत अध्यक्ष टिहरी व गुनसोला पावर जनरेशन के प्रबंधक निदेशक इंजीनियर रतन सिंह गुनसोला के द्वारा गरीब असहाय व संक्रमित लोगों की मदद के लिए मुख्यमंत्री राहत कोष में ₹10 लाख का चैक मुख्यमंत्री को सौंपा। इसके अलावा पूर्व से ही इनके सुपुत्र राजेंद्र सिंह गुनसोला इंजीनियर राजेश गुनसोला व कंचन गुनसोला भी गरीब लोगों को राशन वितरण कर मदद कर रहे हैं। इससे पूूर्व नई टिहरी निवासी टीएचडीसी के स्वास्थ्य विभाग से सेवानिवृत्त प्रेमा देवी ने सीएम राहत कोष में दिया
₹ 1लाख का चेक दे चुकी है। महिला के पति की बहुत पहले ही मृत्य हो चुकी है और उनकी कोई संतान भी नहीं है। टीएचडीसी के स्वास्थ्य विभाग में वार्ड वॉय से सेवानिवृत्त हुई प्रेमा देवी पत्नी स्व. जगदीश प्रसाद सिलस्वाल ने अपनी कमाई से संचित धनराशि एक लाख रूपए का चेक वायरस जनित महामारी से लड़ने वाले आमजन को राहत प्रदान के लिए सीएम राहत कोष में जमा कराया है। उन्होंने एसडीएम सदर पीआर चौहान को चेक प्रदान करते हुए कहा कि सभी को इस आपदा की घड़ी में देश-प्रदेश के लिए सहायता देनी चाहिए। महिला के इस कदम की सभी प्रशंसा कर रहे हैं। इससे पूर्व ये भी सरकार को राहत दे चुके हैं।
● 1) सचिव ऊर्जा एवं अध्यक्ष उत्तराखंड पावर कॉरपोरेशन, उत्तराखंड पावर ट्रांसमिशन कॉरपोरेशन एवं उत्तराखंड जल विद्युत निगम श्रीमती राधिका झा जी द्वारा तीनों निगमों की ओर से ₹ 03 करोड़ 65 लाख 88 हजार एक सौ के चेक प्रदान किए।
1(i) इस धनराशि में वेतन मद से यूपीसीएल द्वारा ₹55 लाख, पिटकुल ₹18.881 लाख तथा यूजेवीएनएल द्वारा ₹41 लाख की धनराशि शामिल है।
1(ii) इसके अतिरिक्त इसमें पिटकुल द्वारा सीएसआर मद से ₹01 करोड़ तथा यूजेवीएनएल द्वारा दी गई ₹ 01 करोड़ 50 लाख की धनराशि शामिल है।
● 2) उत्तराखंड ग्रामीण बैंक के अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने 1 दिन के वेतन का ₹12 लाख 81 हजार 747 का चेक दिया है।
● 3) फार्मास्यूटिकल मैन्युफैक्चरर्स एसोसिएशन भगवानपुर, रुड़की ने ₹ 9 लाख 45 हजार 100 का चेक दिया है।
● 4) ड्रग मैन्युफैक्चरर्स एसोसिएशन उत्तराखंड ने ₹ 8 लाख 23 हजार का चेक दिया है।
● 5) सलाहकार मुख्यमंत्री डॉ राकेश कुमार जी की पत्नी श्रीमती अनामिका कुमार जी ने व्यक्तिगत खाते से ₹ 01 लाख का चेक दिया है।
● 6) एम.डी ब्रिडकुल श्री कुंदन सिंह नेगी जी ने अपने व्यक्तिगत खाते से ₹ 51 हजार का चेक दिया है।
● इसी माह पीएम केयर्स फंड में वायरस जनित महामारी COVID-19 के मद्देनजर स्वास्थ्य सेवा और राहत गतिविधियों के लिए योगदान स्वरुप हडको 50.28 करोड़ भेंट कर चुके हैंं। हाउसिंग एंड अर्बन डेवलपमेंट कारपोरेशन लिo (भारत सरकार का उपक्रम) द्वारा Corporate Social Responsibility Fund (सीएसआर फंड) से 50.00 करोड़ रुपए तथा हडको के अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा एक दिन के स्वैच्छिक वेतन के योगदान से 0.28 करोड़ रुपए कुल 50.28 करोड़ रुपए COVID-19 वायरस जनित महामारी के मद्देनजर स्वास्थ्य सेवा और राहत गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए सरकार को दे चुके हैं। इस के साथ ही हडको ने अभूतपूर्व स्थिति से उभर रही चुनौतियों से निपटने में भी भारत सरकार के प्रयासों में पूर्ण सहयोग करने का भी आश्वासन दिया है।