देहरादून। जीएमएस रोड देहरादून निवासी 80 वर्षीय आर एस रावत ने कंट्रोल रूम में फोन कर बैंक जाने और राशन खरीदने के लिए उत्तराखंड पुलिस से मदद मांगी। सूचना पर पुलिस टीम उनके घर पहुंची और अपने वाहन से उन्हें डिपार्टमेंटल स्टोर ले गई और राशन की खरीदारी कराई। इसके बाद उन्हें बैंक ले जाकर कैश दिलवाया। उन्होंने लॉकडाउन के दौरान पुलिस की त्वरित कार्रवाई से प्रभावित होकर उत्तराखंड पुलिस का आभार व्यक्त किया और उन्होंने पुलिस से कोरोना पीड़ितों की मदद की इच्छा जाहिर करते हुए बैंक से रु0 21 हजार के दो अलग-अलग चेक पीएम केयर फंड और मुख्यमंत्री राहत कोष में जमा कराए।
उत्तराखंड पुलिस ने की बुजुर्ग की मदद