उत्तराखंड की नारी ने प्रधानमंत्री केयर फंड दिए ₹ 10 लाख

चमोली।, उत्तराखण्ड के चमोली जिले में स्थित गौचर से मातृ शक्ति देवकी भण्डारी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आह्वान पर अपने जीवन की सम्पूर्ण संचित जमा पूँजी 10 लाख की धनराशि प्रधानमंत्री केयर फंड में कोरोना महामारी से लड़ने के लिये देश सेवा में समर्पित की है। आज जब देश कोरोना जैसी वैश्विक महामारी में संकट भरे दौर से गुजर रहा हो ऐसेे समय में पहाड़ की एक मातृ शक्ति ने समर्पण भाव का परिचय देते हुए देेश प्रथम को ध्यान में रखते हुए 10 लाख की धनराशि देकर इस चुनौती से निपटने केे लिए  बहुत बड़ा योगदान दिया है। उन्होंने ऐसा पुनीत कार्य कर एक नजीर पेश की।