सीमान्त ग्रामसभा गोरशाली स्थित बीएसएनएल टावर की चरमराई नेटवर्क सेवा की सुध लेती ब्लॉक प्रमुख भटवाड़ी

उत्तरकाशी।, ब्लॉक प्रमुख भटवाड़ी विनीता रावत ने जिलाधिकारी उत्तरकाशी को विकास खंड भटवाड़ी के ग्राम गोरशाली स्थित बीएसएनएल के टावर के संबंध में एक पत्र लिखा। जिसमें उन्होंने कहा कि बेशक सीमान्त ग्राम गोरशाली एवं आस पास के ग्रामीणों को बीएसएनएल टावर की संचार सुविधाओं से जोड़ा गया हो लेकिन यहां टावर होने के बावजूद भी नेटवर्क नहीं रहता है जबकि इस समस्या को वे अनेकों बार पहले भी उठा चुकी हैं। लाॅकडाउन जैसी परिस्थिति में संचार माध्यम का सुचारू रूप से संचालन होना बहुत जरूरी है क्योंकि आजकल वैश्विक महामारी के दृष्टिगत न तो कहीं आया जा सकता है और ना ही जाया। अपने विकास खंड भटवाड़ी की जनता की सुध लेने का एक यही माध्यम है लेकिन इसकी स्थिति भी अमूमन दयनीय ही बनी रहती है। जबकि इस संचार सुविधा से भटवाड़ी ब्लॉक की कई ग्राम सभाएं जुड़े हुई हैं। ग्रामीण आये दिन इस टावर की नेटवर्क सेवा को लेकर परेशान रहते हैं। जनता एवं जनप्रतिनिधि अनेकों बार बीएसएनएल से चरमराई नेटवर्क सेवा के संबंध में शिकायत भी कर चुके हैं लेकिन उनके कानों में शायद ही जूं रेंगीं हो। अब थक हार कर जनता के प्रतिनिधि होने के नाते गोरशाली स्थित बीएसएनएल टावर की चरमराई नेटवर्क सेवा को लेकर प्रमुख भटवाड़ी विनीता रावत ने जिलाधिकारी उत्तरकाशी से इसे दुरुस्त करने की अर्ज की जिससे बीएसएनएल टावर की रेंज में आने वाले ग्रामीणों को नेटवर्क की परेशानी न झेलनी पड़े। अब देखना होगा कि उनके जिलाधिकारी को किए गए पत्राचार से बीएसएनएल कितना गौर फरमाता है।