पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष प्रताप गुसांई ने नागरिक मंच के साथ मिलकर संकट के दौर में बने मददगार

नई टिहरी।, वायरस जनित महामारी की घड़ी में मीडिया का संज्ञान लेते हुए नागरिक मंच ने कोटी कॉलोनी में रह रहे अलग-अलग देश (नेपाल बिहार उत्तर प्रदेश और झारखंड) प्रदेश से रोजगार के लिए आए  13 मजदूर परिवारों को खाद्य-रसद पहुंचाई। नई टिहरी से पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष प्रताप गुसांई एवं स्थानीय व्यवसाई अंकित गौड के सहयोग से जरुरी खाद्य सामग्री की किट तैयार की गई और उन 13 परिवारों को कोटी पुलिस चौकी, टिहरी के पुलिस कर्मियों की मौजूदगी में उपलब्ध कराई गई। इन 13 परिवारों के साथ ही अन्य 30 सदस्य जुड़े हुए हैं जोकि सी टाइप कोटी कॉलोनी और डी टाइप में निवासरत हैं। लाॅक डाउन उपरांत सभी बगैर काम दो जून की रोटी के लिए विवश हैं। मीडिया और स्थानीय व्यवसाई अंकित गौड़ ने इन जरुरतमंदों की लिए जरुरी खाद्य सामग्री को वक्त की जरुरत बताई। हालांकि इन्हें पूर्व में भी जरुरत की खाद्य सामग्री उपलब्ध कराई गई थी जो अब समाप्ति के कगार पर होने से उनके आगे फिर से खाद्य रसद का संंकट मंडरा रहा है। नागरिक मंच के भगवान चंद रमोला और मीडिया के साथी महिपाल सिंह नेगी की टीम मौजूद रही। पुलिस एसआई जगदीश प्रसाद और कांस्टेबल सुभाष रयाल तथा सुरेंद्र मेहरा की मौजूदगी में मजदूरों को खाद्यान्न सामग्री उपलब्ध कराई। जिन मजदूरों के परिवारों को जरूरी खाद्य सामग्री उपलब्ध कराई गई उनमें त्यूणी चकराता के गंगा, उत्तर प्रदेश बिजनौर के उमेश मिर्जापुर के महेंद्र बेतिया बिहार के शरमत शाह बिजनौर के जुल्फिकार दुमका झारखंड के लक्ष्मण कुमराडा पौड़ीखाल की शकुंतला, नेपाल के गणेश, मोतिहारी बिहार के रमाकांत यादव और दिलशाद, शाहजहांपुर के सुशील और किशनगंज बिहार के राजेश शामिल हैं। नागरिक मंच ने बताया कि सभी के लिए एक हफ्ते से लेकर दस दिन की राशन की व्यवस्था कर दी गई है। मजदूरों को मास्क भी वितरित किए गए। इससे पूर्व भगवान चंद रमोला, प्रताप गुसांई, महीपाल सिंह नेगी के नेतृत्व में खांडखाला, डोबरा, उप्पू  में खाद्यान  सामग्री वितरित की गई।