देहरादून। , देहरादून के प्रथम व्यक्ति मेयर सुनील उनियाल 'गामा' एक जनप्रतिनिधि होने के नाते नगर वासियों की सुध सुरक्षा मानकों पर लेते दिखे। वे रात 10:30 बजे बिना किसी लाव-लश्कर के एक होंडा एक्टिवा यानी टू व्हीलर से स्वयं नगर-निरीक्षण पर निकले। इस दौरान उन्होंने शहर के विभिन्न क्षेत्रों का निरीक्षण किया। वे अपने प्रथम व्यक्ति होने का राज धर्म अपने अंदाज में निभाते दिखे। उनके इस अंदाज से लगता है कि वे कोरोना वायरस जनित महामारी से बचाव एवं सुरक्षा हेतु प्रतिबद्ध हैं। उनका रात को सड़क पर निकलना बताता है कि वे नगर वासियों के प्रति सजग हैं। वे पुलिसकर्मियों (कोरोना वारियर्स ) के लिए फिक्रमंद दिखे कि वे कैसे विषम परिस्थितियों में अग्रिम कतार में खड़े होकर आजकल नगर वासियों की सेवा एवं सुरक्षा में लगे हैं। उन्होंने नगर के विभिन्न चौक-चौराहों पर तैनात पुलिसकर्मियों के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करते हुए पुलिस कर्मियों का भी मनोबल बढ़ाया। रात्रि निरीक्षण के दौरान समर्पण भाव और पूरी सतर्कता के साथ कर्तव्यों का निर्वहन करने पर थाना पटेल नगर एसओ सूर्य भूषण नेगी जी को नगर निगम द्वारा विशेष-सम्मान से पुरस्कृत करने की घोषणा की। उनकी ये पहल जनप्रतिनिधियों एवं सामाजिक सरोकारों से जुड़े सभी संस्थाओं के लिए प्रेरणादायक एवं अनुकरणीय है।