देहरादून। विधायक प्रतिनिधि रायपुर प्यारे लाल बिजल्वाण के निज निवास स्थान गायत्री विहार माता मंदिर वार्ड 53 में आज विधायक उमेश शर्मा 'काऊ' उपस्थित रहे। विधायक उमेश शर्मा 'काऊ' की उपस्थिति का कारण उनके प्रतिनिधि बिजल्वाण ने कोरोना वारियर्स को सम्मानित करने का फैसला किया जिसमें उनकी संस्था का 'माँ जगदम्बे जनकल्याण समिति' का योगदान रहा। समिति 'के सदस्यों द्वारा माता मंदिर वार्ड 53 के सफाई कर्मियों, जो इन विषम परिस्थितियों में भी निरंतर वार्ड 53 में अपनी सेवाएं दे रहे हैं , को राहत सामग्री आवंटन की और फूलों की वर्षा कर के उनका सम्मान किया गया। इस अवसर पर संस्था के अध्यक्ष प्रेम सिंह गुसाईं, उपाध्यक्ष श्रीमती उर्मिला रावत, महासचिव प्यारे लाल बिजल्वाण (विधायक प्रतिनिधि), सचिव के०एस चौहान, कोषाध्यक्ष दमयंती गडिया, सह कोषाध्यक्ष मुकेश भटनागर, मन्दिर समिति के अध्यक्ष संजय बहुगुणा, शिक्षाविद राकेश काला, विजय गुसाईं, रायपुर मिडिया प्रभारी कैलाश उनियाल, सहप्रभारी पंकज जदली, समाजसेवी अजय बहुगुणा, विपिन सेमवाल, राजेन्द्र बिष्ट (भूतपूर्व बूथ अध्यक्ष), उपेन्द्र बडोनी बूथ अध्यक्ष, पवन, अर्पित सुयाल, जगदीप राणा, मुकेश नौटियाल कोषाध्यक्ष सुमन नगर मोहल्ला समिति आदि उपस्थित रहे। विधायक रायपुर ने समिति के इस कार्य के लिए उनकी भूरि-भूरि प्रशंसा की और कहा कि उनका भी यही लक्ष्य है कि उनकी विधानसभा में कोई भी जरुरत मंद (गरीब) भूखा न रहने पाए। जिसके लिए विधानसभा के समृद्ध जनों के सहयोग से दिन-रात इसी कार्य में लगे हुए हैं ताकि हम इस वैश्विक महामारी से निपटने में आमजन सुख-समृद्ध रह सके और कोरोना हारे। विधायक ने वारियर्सों को सलाह दी कि वे सभी लोग ऐसे ही जिम्मेदारियों का निर्वहन कर सोशल डिस्टेंसिंग के साथ फेस मास्क का प्रयोग अवश्य करें। जो घर पर हैं वे भी सावधानियां बरतें तथा नेहरु कालोनी और रायपुर पुलिस के साथ सामंजस्य बनाकर भोजन जैसे अनेक समस्याओं का निराकरण करें। समिति यदा कदा ऐसेे ही समाजोन्मुखी कार्य करते रहती है।
माँ जगदम्बे जनकल्याण समिति ने वार्ड 53 के कोरोना वारियर्स को सम्मान सहित राशन मुहैया की।