लॉक डाउन की समयावधि 3 मई यानी 19 दिन और बढ़ी

देहरादून।, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश वासियों के नाम एक संदेश देकर लॉक डाउन की समयावधि 3 मई यानी 19 दिन की अवधि और बढ़ा दी जिससे 40 दिन के लॉक डाउन को एक चेन बनने से वैश्विक महामारी कोरोना को तोड़ा जा सके और खासकर 20 अप्रैल तक इसका सख्ती से पालन कराया जाए जिससे अब तक लगे लॉक डाउन का आंकलन किया जा सके कि कहीं हॉटस्पॉट तो नहीं बन रहा है। इस बात का ध्यान भी रखना है कि कहीं कोई लापरवाही तो नहीं बरती जा रही है। कल सरकार की तरफ से एक गाइडलाइन जारी की जाएगी जिसमें गरीबों, मजदूरों, दैनिक दिहाड़ी वालों का ध्यान रखा जाएगा। कोरोना संक्रमण जिस तरह फैल रहा है, उसने विश्वभर में हेल्थ एक्सपर्ट्स और सरकारों को और भी सतर्क कर दिया है। प्रधानमंत्री कहते हैं कि भारत में कोरोना के खिलाफ लड़ाई को लेकर उनकी राज्यों के साथ निरंतर चर्चा की जा रही है। भारत में लॉकडाउन को अब 3 मई तक बढ़ाने का निर्णय लिया गया है: पीएम मोदी प्रधानमंत्री ने देश वासियों को निम्न 7 बातों का विशेष ध्यान रखने को कहा। 


1. अपने घर के बुजुर्गों का विशेष ध्यान रखें उनकी एक्स्ट्रा केयर करें। 


2. लॉक डाउन, सोशल डिस्टेंसिंग की लक्ष्मण रेखा का पूरी तरह पालन करें तथा फेस मास्क का और विशेष रूप से घर में बने हुए फेस मास्क का उपयोग अनिवार्य रुप से करें। 


3. इम्युनिटी बढ़ाने के लिए आयुष मंत्रालय की गाइड लाइन के अनुसार आवश्यक उपाय करते रहें। 


4. आरोग्य सेतु मोबाइल एप जरुर डाउनलोड करें। 


5. गरीब परिवार की देखरेख करें तथा भोजन अवश्य उपलब्ध कराएं। 


6. अपने व्यवसाय /उद्योग में साथ काम करने वाले लोगों का सहयोग करें। 


7. देश के कोरोना वारियर्स का सम्मान करें।


वहीं उत्तराखंड में विगत 6 दिनों से बहुत बड़ी राहत भरी खबर आ रही है कि एक भी कोरोना पॉजिटिव नहीं है। आज बुलेटिन जारी होने तक स्थिति नियंत्रण में है। लेकिन फिर भी सरकार के दिशा-निर्देशों का सख्ती से पालन करेंं। 'घर पर रहें, सुरक्षित रहें और सोशल डिस्टेंसिंग के साथ ही फेस मास्क का प्रयोग जरुर करें।'