रानी और शक्ति लाल की कार्यशैली से नाराज भाजपा का आम कार्यकर्ता

घनसाली। भाजपा के एक जमीनी कार्यकर्ता का सोशल मीडिया में एक वीडियो बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है। (वायरल वीडियो के अंश) वीडियो में हुई वार्ता के अनुसार वे अपना नाम वीर सिंह रावत बता रहे हैं और ये मोबाइल वार्ता में टिहरी लोकसभा से सांसद महारानी माला राज्य लक्ष्मी शाह का जिक्र करते हुए कहते हैं कि ₹ 12-13 करोड़ की राशि उन्होंने वापस क्यों भेजी? क्या यहाँ जनता नहीं थी? क्या यहां के लोगों का विकास नहीं चाहिए था? ये शक्स खुद को बूढ़ा केदार का बता रहे हैं। वे सामने वाले शक्स को खुद की ताकत का अहसास करवाते हुए कह रहे हैं कि वे यहां पर भाजपा को खड़े करने वाले कार्यकर्ता ही नहीं बल्कि भाजपा की रीढ़ की हड्डी हैं। वे यहीं नहीं रुके और सामने वाले व्यक्ति को बड़े कांफिडेंस से ये भी बताने लगे कि वे पलट गए तो समझो सारा ब्लॉक पलट जाएगा, वे आज के कार्यकर्ता नहीं अटल-आडवाणी के जमाने से ग्रास रुट कार्यकर्ताओं में से एक हैं उन्होंने क्षेत्र के उन जमीनी कार्यकर्ताओं के नाम लिए धीरेन्द्र नौटियाल, मालचंद बिष्ट और कई कर्मठ लोगों के साथ खुद को उस फेहरिस्त में जोड़ा जिनका भाजपा से पुराना नाता है और कहते दिखे कि आज भाजपा में इन कार्यकर्ताओं की कहीं कोई पूछ नहीं है। उस वार्ता में वे कह रहे हैं कि उन्होंने भाजपा जिलाध्यक्ष विनोद रतूड़ी से भी इस संबंध में टेलिफोनिक वार्ता की और उन्हें बताया कि आप कहाँ सोए हुए हैं। आप भाजपा के जमीनी कार्यकर्ताओं की पीड़ा को समझिये और यहीं नहीं रुके घनसाली विधानसभा के विधायक शक्ति लाल पर भी विफरते हुए दिखे और कहते दिखे कि आज से पहले जो भी जीता मोदी के नाम से जीता अब जीत के दिखाये। भले ही वे भाजपा का कार्यकर्ता की हैसियत से बोल रहा हूँ मुझे इस बात को लेकर बहुत आक्रोश है कि आज चलते फिरते को उन्होंने मुंह लगा रखा है और पुराने कार्यकर्ताओं को ये पूछते ही नहीं हैं वे खुद को मुख्य कार्यकर्ता बताने से भी नहीं चूके और कहा कि उन्होंने ही भाजपा की रोपाई समूचे बूढ़ा केदार क्षेत्र में कई है। वे विधायक घनसाली से खफा होकर कहने लगे कि उन्हें हमारे सामने झुकना/नतमस्तक होना पड़ेगा ये वे पूरे आत्मविश्वास से कह रहे हैं। विधायक जब अपने ही इलाके में काम नहीं कर पा रहे हैं तो हमारे इलाके में क्या काम करेंगे। भाजपा नीत सरकार के आम कार्यकर्ताओं की जब ये पीड़ा है तो आमजन की क्या पीड़ा होगी उसको बताने के लिए वायरल वीडियो ही काफी है।