देहरादून।, सोशल मीडिया पर चलाई गई फेक खबर का खंडन करते हुए प्रदेश सरकार के कृषि मंत्री सुबोध उनियाल ने आम जन को भ्रमित होने से बचाने के लिए अपने सोशल मीडिया के अकाउंट के माध्यम से जनहित में सरकार की जानकारी जारी की। "मेरी जानकारी में आया है कि कतिपय शरारती तत्वों द्वारा सोशल मीडिया पर ये खबर फैलाई जा रही है कि कल से प्रदेश की सब्जी मंडियों को कोरोना वायरस के खतरे के तहत कुछ समय के लिए बंद किया जा रहा है । ये खबर पूर्णतयः निराधार है और ना ही सरकार की इस तरह की कोई मंशा है। हमारी सरकार द्वारा इस वायरस से लड़ने एवं बचाव के लिए पहले से ही ठोस रणनीति बनाई जा चुकी है और पूरे प्रदेश में मजबूती से उसका अनुपालन किया जा रहा है । प्रदेश में खाद्यान एवं फल-सब्जी की किसी तरह की कोई दिक्कत नहीं आने दी जाएगी, हम जन-सहयोग से इस बीमारी से निपटेंगे ऐसा मुझे विश्वास है। आप लोग भी सतर्क रहें सावधानी बरतें और किसी भी अफवाह से बचें।"
कृषि मंत्री ने सोशल मीडिया के माध्यम से किया आगाह।