जुगाड़ भरोसे आमजन की हिफाजत

देहरादून। हरिद्वार रोड़, धर्मपुर भारतीय स्टेट बैंक के सामने हिम पैलेस होटल के पास एक बिजली का पोल जंग लगने से खोखला हो गया जो कभी भी किसी अनहोनी को निमंत्रण दे सकता है। विधायक प्रतिनिधि रायपुर प्यारेलाल बिजल्वाण (निम्नांकित फोटो एक पहले तथा दूसरी जुगाड़ के बाद) ने विधायक रायपुर, उमेश शर्मा 'काऊ' को इस संदर्भ में जानकारी दी जिस पर विधायक ने समस्या की गंभीरता को देखते हुए जनहित में तुरन्त कार्रवाई करने के लिए संबंधित विभाग निर्देशित किया। संबंधित विभाग ने कार्यवाही करते हुए नगर निगम को उक्त पोल को ठीक करने का दायित्व सौंपा, नगर निगम ने भी लीपा पोती कर फौरी तौर पर कार्रवाई तो की लेकिन जनहित की गंभीरता को नजरअंदाज कर नया पोल नहीं लगाया। अब सवाल ये उठता है कि अगर इस हीला-हवाली के चलते कोई हादसा हो जाए तो उसका जिम्मेदार कौन होगा आमजन या संबंधित महकमा? जबकि महकमे को चाहिए था कि तुरंत यथोचित तर्क संगत कार्रवाई कर संदेश वाहक का शुक्रिया अदा करे, लेकिन यहां तो सब कुछ खाना पूर्ति है आमजन की सुरक्षा के साथ खिलवाड़ ही है। वह भी तब जब सूचना बगैर हादसे के पूर्व में ही सचेत किया जा रहा हो वह भी कोई और नहीं एक जनप्रतिनिधि यानी कि विधानसभा का प्रतिनिधित्व करने वाले एक जिम्मेदार व्यक्ति विधायक ने सरकार के महकमे को सूचित किया हो। मगर लचर कार्य प्रणाली से लगता है कि सरकारों के कामकाज वाकई में भगवान भरोसे हैं।