हरिद्वार से देहरादून जाने वाली रोडवेज बस में लगी आग

मित्र पुलिस ने जलती हुई बस से बचाई 35 व्यक्तियों की जान।


 देहरादून। आज थाना रायवाला क्षेत्रान्तर्गत नेपाली फार्म तिराहे के पास एक रोडवेज हरिद्वार से देहरादून जाने वाली बस में एकाएक आग लग गई स्थानीय लोगों ने थाना रायवाला को सूचित किया और थाने से पुलिस बल तत्काल फायर ब्रिगेड की गाड़ी और दमकल कर्मी सहित मौके पर पहुंच आग पर काबू पाया।  रोडवेज बस हरिद्वार से देहरादून जा रही थी, जिसमें 35 लोग सवार थे, सभी व्यक्तियों को अन्य वाहनों के माध्यम से उनके गंतव्य की ओर रवाना कर पुलिस सूझबूझ और तत्परता का परिचय दिया। आग से किसी प्रकार की कोई जनहानि नहीं हुई है,  आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है।