देहरादून। उत्तराखंड सरकार के सचिव, स्वास्थ्य नितेश झा ने किया आदेश जारी, राज्य में कोई भी देश- विदेश से पर्यटक नहीं आ सकते हैं। उत्तराखंड में यात्रा पर पूरी तरह से लगाया गया प्रतिबंध। विदेशी और स्थानीय स्तर के यात्रियों को भी नहीं होगी यात्रा की इजाजत। राज्य में कोरोना को देखते हुए यात्रियों के आगमन पर लगाई रोक बाहर सेआने वाले 13पर्यटक अभी नही आ सकेंगे उत्तराखंड। अगले आदेशों तक उत्तराखंड में किसी भी पर्यटक को आने की अनुमति नहीं है।
एहतियात बरतते स्वास्थ्य सचिव नीतेश झा।