विधायक यमुनोत्री पहुंचे कुण्ड की जातर

बड़कोट।, ऐतिहासिक पौराणिक रवाँई शरदोत्सव बसन्त मेला गंगनानी (कुण्ड की जातर )एवं रवाँई बसन्त शरदोत्सव विकास मेला पुरोला में बतौर मुख्य अतिथि यमुनोत्री विधायक केदार सिंह रावत ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। विधायक ने जनता जनार्दन का अभिवादन करते हुए अपने सम्बोधन में कहा कि मेले हमारे पौराणिक परम्परा है इनको संरक्षण एवं संंवर्धन हम सब का दायित्व है। उन्होंने कहा चकबंदी के बाद विवाह बन्दी यानी कि विवाह के लिए एक सामुदायिक भवन उनके ड्रीम प्रोजेक्ट में हैं। गंगनानी, रवाँई घाटी ही नहीं अपितु पूरे जिले का मुख्य बिन्दु है। यहाँ 2 करोड़ 81 लाख रुपये लागत से एक सामुहिक विवाह केन्द्र बनाया जायेगा जिसके लिए प्रथम किस्त के रुप में 50 लाख रुपये स्वीकृत हो गये साथ ही सामूहिक विवाह केन्द्र बनाने से जहाँ हर तबका शादी समारोह की सुविधा से लाभान्वित होंगेे, वही ये विवाह स्थल गरीबी-अमीरी के बीच की खाई को पाटने का काम भी करेगा। जिससे हरेक व्यक्ति अपने बच्चों की शादी समारोह बेफिक्र होकर कर सकता है। जिसमें सभी जगह की अनुु उपलब्धता की कमी लोगों को नहीं खलेगी और समय भी बचेगा। विधायक यमुनोत्री ने कहा कि सड़क, स्वास्थ्य, शिक्षा ,बिजली, पानी जनता की मूलभूत सुविधाएं हैं जिसके लिए वे हमेशा प्रयासरत रहेंगे। यमुनोत्री विधान सभा में अभी तक 55 सड़के स्वीकृत करवाई हैं जिनमें 26 सड़के डामरीकरण की हैं और कई सड़कों पर कटिंग चल रही जो मार्च माह तक पूरी हो जाएगी। यमुनोत्री विधान सभा में 68 सड़कें स्वीकृत हो जायेंगी। उन्होंनेे उम्मीद जताई कि वे जिस तरह से विकास का खाका लेकर चले हैं  उस लिहाज से आने वाले समय में यमुनोत्री विधान सभा को एक विकसित व आदर्श विधान सभा के रूप में पहचान दिलाने के लिए वे लगातार प्रयासरत हैैं। तदपश्चात  उन्होंने जिला पंचायत उत्तरकाशी के द्वारा लगाये गए स्टालों का निरीक्षण भी किया। इस अवसर पर क्षेत्रीय जनता जनार्दन उपस्थित रही।