जिला सहकारी बैंक हरिद्वार ने किए सौ वर्ष पूर्ण होने पर आयोजन

हरिद्वार।,  जिला सहकारी बैंक हरिद्वार ने अपने कार्यकाल के 100 वर्ष पूर्ण किए। इस अवसर पर एक "अंतर्राज्यीय सहकारी प्रदर्शनी-2020" का आयोजन किया गया। जिला सहकारी बैंक हरिद्वार की ओर से आयोजित कार्यक्रम में रिबन काटकर केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे। केंद्रीय मंत्री तोमर केे साथ ही मुख्यमंत्री उत्तराखण्ड त्रिवेन्द्र सिंह रावत और सहकारिता मंंत्री धन सिंह रावत ने रिबन काटकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। मुख्यमंत्री नेे कहा कि जिला सहकारी बैंक के 100 वर्षों का सफर इस बात को दर्शाता है कि बैंक द्वारा ग्राहकों को संतुष्ट करने एवं योजनाओं को समय-समय पर ग्राहकों तक पहुंचाने का काम किया गया, जो कि प्रशंसनीय पहल है। बैंक के सभी अधिकारियों, कर्मचारियों/ग्राहकों को मुख्यमंत्री ने बधाई एवं शुभकामनाएं दी।