गुरुद्वारा कमेटी माजरी शेर गढ़ ने मुख्यमंत्री व राज्य मंत्री स्तर के दर्जाधारियों का किया स्वागत

देहरादून। डोईवाला विधान सभा क्षेत्र अंतर्गत माजरी शेर गढ़ में गुरुद्वारा कमेटी के 643 संगत महोत्सव का आयोजन किया गया। जिसमें डोईवाला विधान सभा क्षेत्र के विधायक व प्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री त्रिवेंद सिंह रावत व राज्य मंत्री स्तर केे दर्जाधारी खेम सिंह पाल एवं राज्य मंत्री स्तर करन बोहरा का गुरुद्वारा कमेटी द्वारा भव्य स्वागत किया गया।