बनारस। मानव संसाधन विकास मंत्री डॉ रमेश पोखरियाल 'निशंक' कहते हैं कि आज आवश्यकता है कि हम अपने परंपरागत ज्ञान-विज्ञान को नए शोध नवाचार से जुड़कर विश्व स्तर पर ले जाएं । डॉ0 'निशंक' ने IIT-BHU, बनारस में Morvi Hostel II, Faculty Apartments Phase II एवं ABLT Annexe का शिलान्यास किया। मानव संसाधन विकास मंत्री डॉ0 निशंक कहते हैं कि काशी धर्म, आध्यात्मिक, संस्कृति और ज्ञान की भूमि है। बीएचयू विज्ञान, मानविकी, प्रौद्योगिकी व चिकित्सा विज्ञान के क्षेत्र में देश का श्रेष्ठ संस्थान है। उन्होंने बीएचयू में भारत अध्ययन केंद्र के आचार्यों से केंद्र के कार्यों के संबंध में विस्तृत चर्चा की। वे कहते हैैं कि उनकी सरकार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में शीर्ष संस्थानों में श्रेष्ठ ढांचागत अवस्थापना के माध्यम से शैक्षणिक स्तरोन्नयन के लिए संकल्पित है । वे कहते हैं कि उन्हें इस बात की प्रसन्नता है कि बीएचयू अपने सामाजिक दायित्वों के तहत सामाजिक उद्यमिता विकास के अंतर्गत क्षेत्र के विकास में महत्वपूर्ण कार्य कर रहा है । राष्ट्रीय कृषि विकास योजना के सहयोग से कृषि उद्योगों को बढ़ावा देने में मदद मिलेगी । वे ये बताते हुए हर्ष जताते हैं कि बनारस हिंदू विश्वविद्यालय रक्षा प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में उत्तर प्रदेश सरकार के साथ सूक्ष्मता अभियांंत्रिकी (Precision Engineering) और मानव संपदा विकास पर केंद्र पर कार्य कर रहा है।
डॉ0 निशंक पहुंचे आईआईटी बनारस हिंदू विश्वविद्यालय।