डॉ0 धन सिंह रावत ने उच्च शिक्षा से जुड़े उच्च स्तरीय अधिकारियों की बैठक ली

देहरादून। डाॅ0 धन सिंह रावत ने विधान सभा स्थित कक्ष में उच्च शिक्षा विभाग के उच्च स्तरीय अधिकारियों के साथ एक बैठक ली। जिसमें जनपद हरिद्वार के अन्तर्गत मिट्ठी बेरी महाविद्यालय के भूमि हस्तानान्तरण में आ रही समस्या के निस्तारण के संबंध में विस्तृत चर्चा की। बैठक जिलाधिकारी हरिद्वार की मौजूदगी में गई जिसमें राजस्व टीम व प्रभागीय वनाधिकारी हरिद्वार को मय टीम अपने-अपने दस्तावेजों के साथ 29 फरवरी को नोडल अधिकारी वनभूमि हस्तानान्तरण भारत सरकार के साथ देहरादून में बैठक कर समाधान निकालने के निर्देश दिए। इसके अलावा राज्य में राज्य सेक्टर से वित्त पोषित निर्माणाधीन महाविद्यालयों के कार्यों में आ रही समस्याओं के समाधान के लिए 13 व 18 मार्च 2020 को प्रमुख सचिव उच्च शिक्षा, सचिवालय स्थित अपने कार्यालय में सम्बन्धित महाविद्यालयों के प्राचार्यों व कार्यदायी संस्थाओं के प्रतिनिधियों के साथ बैठक करेंगे साथ ही कार्यो में धीमी गति वाले महाविद्यालयों के कार्यों को लेकर नाराजगी व्यक्त करते हुए नियत समय सीमा के अन्तर्गत निर्माण कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिये। बैठक में हरिद्वार ग्रामीण क्षेत्र से विधायक स्वामी यतीश्वरानन्द, प्रमुख सचिव उच्च शिक्षा आनन्द बर्द्धन, सचिव उच्च शिक्षा अशोक कुमार,  जिलाधिकारी हरिद्वार सी.रविशंकर, अपर सचिव अहमद इकबाल, संयुक्त सचिव एम.एम.सेमवाल, निदेशक उच्च शिक्षा डाॅ.एन.पी. माहेश्वरी, सलाहकार उच्च शिक्षा डाॅ एम.एस.एम रावत, संयुक्त सचिव राजस्व कृष्ण सिंह, संयुक्त निदेशक रूसा डाॅ. रचना नौटियाल, उप निदेशक अल्पसंख्यक कल्याण रईस अहमद सहित अन्य विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।