ऋषिकेश।, ऋषिकेश-नीलकंठ मार्ग पर स्थित गोवा बीच में दो विदेशी नागरिक सहित पांच पर्यटक (लिलिया निवासी यूक्रेन, मेल निवासी फ्रांस, हेमलता पुत्री मोहन निवासी उत्तम नगर नई दिल्ली, विकास शर्मा पुत्र जगमोहन शर्मा और आकाश शर्मा पुत्र चंद्रशेखर शर्मा निवासी गंगानगर ऋषिकेश) गंगा नदी के किनारे बने टापू पर बैठकर गाना सुन रहे थे। अचानक नदी का जलस्तर बढ़ने के कारण वह सभी टापू में ही फंस गए। जिसकी सूचना कंट्रोल रुम द्वारा थाना लक्ष्मणझूला को दी गई। सूचना पर त्वरित कार्यवाही करते हुए थाना लक्ष्मणझूला पुलिस व जल पुलिस के जवान आवश्यक उपकरणों के साथ मौके पर पहुंचे। जवानों द्वारा निजी राफ्ट की सहायता से तीन घंटे तक रेस्क्यू अभियान चलाकर कड़ी मशक्कत कर सभी को सुरक्षित बाहर निकाला गया। सभी पर्यटकों ने का उपकार के लिए उत्तराखंड पुलिस के मित्रता,सेेवा,सुरक्षा के भाव की सराहना करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया।
नदी में फंसी जिंदगियों के लिए देवदूत बनी मित्र पुलिस