ऋषिकेश।, वनाधिकार समिति के संयोजक किशोर उपाध्याय की अगुवाई में कल नरेंद्र नगर विधानसभा के ढ़ालवाला में वनाधिकार आंदोलन समिति ने एक महत्वपूर्ण गोष्ठी का आयोजन किया, जिसमें जल पुरुष राजेन्द्र सिंह भी उपस्थित रहे। वनाधिकार समिति के संयोजक किशोर उपाध्याय ने ऐलान किया कि उत्तराखंड के हक-हकूकों के लिए वे पूरे प्रदेश की 70 विधानसभाओं में जन-जागरण अभियान के तहत लोगों को जागृत करेंगे। उन्होंने कहा हमारी 9 सूत्रीय मांग है जिसको सरकारों को पूरा करना ही पड़ेगा। उन्होंने वनाधिकार की स्थानीय समिति के दिनेश सकलानी एवं उनकी टीम का धन्यवाद दिया। गोष्ठी में वरिष्ठ समाजसेवी एवं पंचायतों के पुरोधा जोत सिंह बिष्ट, याकूब सिद्दीकी, परिणीता बडोनी, सुरेंद्र सिंह रांगड़, नेमीचंद सूर्यवंशी के अलावा ऋषिकेश, ढालवाला, नरेंद्र नगर के सभी प्रमुख नेता मौजूद रहे।
किशोर उपाध्याय की अगुवाई में वनाधिकार आंदोलन समिति की महत्वपूर्ण बैठक