हरिद्वार।, हरिद्वार में जीआरपी में तैनात ए0एस0पी0 मनोज कत्याल ने उत्तराखंड पुलिस के स्लोगन 'मित्रता, सेवा व सुरक्षा' के साथ-साथ मानवता, सहयोग एवं समर्पण की मिसाल पेश करते हुए सड़क दुर्घटना में गंभीर रुप से घायल एक युवक को समय रहते अस्पताल पहुंचाकर उसकी जान बचाई। हरिद्वार के सिडकुल थाना क्षेत्र में एक बाइक सवार सड़क हादसे में गंभीर रुप से घायल हो गया था। सड़क हादसा देख वहां लोगों की काफी भीड़ जुट गयी। इसी दौरान ए0एस0पी0 मनोज कत्याल अपने परिवार के साथ मंदिर दर्शन के लिए वहां से गुजर ही रहेे थे कि उनसे सड़क पर तड़पते युवक को देख रहा नहीं गया और मानवता का परिचय देते हुए अपनी गाड़ी रोकी और घायल युवक की बिगड़ते हालत को देख उन्होंने एंबुलेंस का इंतजार किए बगैर बिना समय गंवाएं युवक को अपनी गाड़ी में लेटाया और उसे समय पर अस्पताल ले गये। जहां डाक्टरों ने चोटिल युवक की हालत देख बताया कि यदि घायल युवक को समय पर इलाज नहीं मिलता, तो उसकी जान भी जा सकती थी। वर्दी सेे बड़ा भी अगर कुछ है तो वो है इंसानियत जिसका परिचय देकर एसीपी कत्याल ने पुलिस को एक नई सीख दी कि अपने वर्दी की हिफाजत के साथ आमजन की सुरक्षा की नैतिक जिम्मेदारी भी हमारी ही है और उत्तराखंड पुलिस उसका अच्छे से निर्वहन कर सकती है। बशर्ते व्यक्ति कर्मशील हो और अपनेे फर्ज का अच्छे से निर्वहन करे।
एएसपी मनोज ने सड़क पर चोटिल युवक को दिया नव जीवन